
India vs Australia 3rd T20 Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज (Five Matches T20 Series) का तीसरा मैच आज मंगलवार को खेला जाएगा. भारतीय टीम पिछले दो मैच जीतकर 2-0 से आगे चल रही है. ऐसे में सूर्य कुमार (Surya Kumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Indian Team) लगातार तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australian Team) इस मैच को जीतकर वापसी करने की कोशिश करेगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच गुवाहाटी (Guwahati) के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.
क्या कहती है पिच रिपोर्ट?
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 3 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. जिनमें एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने भी एक मैच जीता है. वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है. यहां की पिच फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करती है. तेज आउटफील्ड और सपाट पिच को देखते हुए यहां एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. रात में ओस गिरने के कारण ऑस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करेगी.
जानिए गुवाहाटी का Weather Update
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 28 नवंबर को गुवाहाटी में आसमान साफ रहने की संभावना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. उस समय अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. वहीं मुकाबला खत्म होगा के समय रात 10:30 बजे तापमान 19 डिग्री के आसपास पहुंचने की उम्मीद है.
तीसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट/ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर सांघा