
IPL 2024: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है. आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती मैचों का शेड्यूल आ गया है. इस बार आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के लिए खुशी की बात ये है कि पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा, और ये मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा. पिछले सीजन का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने ही जीता था.
वहीं पिछली बार की उपविजेता गुजरात टाइटन्स 24 मार्च को अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.
🚨 𝗦𝗧𝗢𝗣 𝗧𝗛𝗘 𝗣𝗥𝗘𝗦𝗦 - TATA #IPL2024 Schedule is HERE! 🤩
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 22, 2024
Get ready for the thrill, excitement and fun to begin! Save this post so you don't have to search for it again 🔍
It's #CSKvRCB, @msdhoni 🆚 @imVkohli in the opener! Who's your pick ? 👀#IPLSchedule #IPLonStar pic.twitter.com/oNLx116Uzi
22 मार्च को होगा पहला मुकाबला
अभी सिर्फ 17 दिन के मैचों का शेड्यूल आया है. इसमें 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होने वाले मैचों के बारे में जानकारी सामने आई है. 22 मार्च से 17 अप्रैल के बीच कुल 21 मुकाबले खेले जाएंगे.
जारी शेड्यूल में हैं चार डबल हेडर मुकाबले
क्रिकेट फैन्स को इस साल अनलिमिटेड फन मिल रहा है. अभी इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. जारी शेड्यूल में चार डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला डबल हेडर मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 3 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा, उसी दिन दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा. ये मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें Health Tips: जिम से वापस आने के बाद ड्राईफ्रूट्स के साथ करें इन चीजों का सेवन, हमेशा बनी रहेगी एनर्जी...