विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

शुभमन गिल ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, शतक लगाकर भारत को पहुंचाया मजबूत स्थिति में...

पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले जायसवाल इस पारी में केवल 17 रन ही बना सके, कप्तान रोहित शर्मा भी केवल 13 रन बना पाए. इन दोनों के आउट होने के बाद गिल ने अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. वहीं गिल के अक्षर पटेल के साथ पांचवे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की

शुभमन गिल ने आलोचकों को दिया करारा जवाब, शतक लगाकर भारत को पहुंचाया मजबूत स्थिति में...
शुभमन गिल ने लगाया शतक

India vs England Test Cricket News: भारत (India) ने इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट खोकर 67 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने शानदार शतक जड़ा. गिल के शतक की मदद से भारत ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए और और पहली पारी में 143 रनों की बढ़त की मदद से इंग्लैंड को 399 रनों का कठिन लक्ष्य दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

जायसवाल बना पाए मात्र 17 रन

पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले जायसवाल इस पारी में केवल 17 रन ही बना सके, कप्तान रोहित शर्मा भी केवल 13 रन बना पाए. इन दोनों के आउट होने के बाद गिल ने अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 81 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. वहीं गिल के अक्षर पटेल के साथ पांचवे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. पटेल ने भी महत्वपूर्ण 45 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें World Cancer Day Special: पहले TB, फिर HIV, इसके बाद कैंसर की मानसिक पीड़ा से गुजरे, फिर भी जी रहे हैं आनंदमयी जिंदगी

इंग्लैंड को पहला झटका दिया अश्विन ने

इन दो साझेदारियों की मदद से भारत ने 255 रनों का स्कोर खड़ा किया. स्पिनर टॉम हार्टले ने चार भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. वहीं रेहान अहमद ने तीन विकेट अपने नाम किए. जवाब में इंग्लैंड ने अपना एक विकेट खोया लेकिन 67 रन भी बना लिए. डकैत को अश्विन के भरत के हाथों कैच आउट कराया. इंग्लैंड को जीत के लिए अब 332 रन चाहिए जबकि उसके 9 विकेट बचे हुए हैं, साथ ही अभी पूरे दो दिन का खेल बचा हुआ है. भारत इंग्लैंड के हाथों पहला टेस्ट मैच हारकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है.

ये भी पढ़ें हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी लापरवाही से मौत पर अपोलो के डॉक्टरों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई, परिजनों ने अब उठाया ये कदम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close