विज्ञापन

RR vs RCB: राजस्थान vs बेंगलुरु की भिड़ंत! इन रॉयल्स की होगी जंग, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 में सुपर संडे डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है. आइए डालते हैं इस मैच के कुछ प्रमुख आंकड़ों पर नजर. 

RR vs RCB: राजस्थान vs बेंगलुरु की भिड़ंत! इन रॉयल्स की होगी जंग, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
RR vs RCB, IPL 2025: पिंक सिटी में रॉयल्स का मुकाबला, राजस्थान vs बेंगलुरु कौन मारेगा बाजी?

IPL 2025, Rajasthan Royals vs Royal Challengers: राजस्थान रॉयल्स (RR) रविवार, 13 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL) के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मेजबानी करेगी. रॉयल्स ने अपने अभियान की शुरुआत लगातार दो हार के साथ की. हालांकि, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ लगातार जीत के साथ वापसी की. अपने सबसे हालिया मुकाबले में, उद्घाटन चैंपियन को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स से 58 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम रविवार को जीत की राह पर लौटना चाहेगी.

इस बीच, आरसीबी पांच मैचों में तीन जीत और दो हार दर्ज करके अंक तालिका में चौथे नंबर पर है. वे इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर छह विकेट से हार के बाद आ रहे हैं, जहां उनके पूर्व खिलाड़ी केएल राहुल ने मैच जिताऊ पारी खेलकर दर्शकों को 164 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद की थी.

कहां खेला जाएगा RR और RCB का मैच? (RR vs RCB Match Time)

राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. इस मैच का टॉस दोपहर 3:00 बजे के आसपास होगा. जबकि मैच 3:30 खेला जाएगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.

जयपुर की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (RR vs RCB Sawai Mansingh Stadium, Jaipur Pitch Report)


जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 57 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. आईपीएल 2025 में यह इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला मुकाबला होगा. 20 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं जबकि 37 मौकों पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें विजयी हुई हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 162 है. उच्चतम स्कोर 217/6 है और न्यूनतम स्कोर 59 ऑल आउट है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना आदर्श विकल्प होगा.

राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RR vs RCB Weather Report)

जयपुर में तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और यह दोपहर का मैच है. ऐसे में क्यूरेटर के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह सुनिश्चित करने की होगी कि गर्मी की वजह से सतह बहुत अधिक सूखे नहीं.

राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हेड टू हेड के आंकड़े (RR vs RCB Head To Head)

आरआर और आरसीबी के बीच अब तक 31 मुकाबले हुए हैं, जिसमें आरसीबी को 15 जबकि आरआर को 14 में जीत मिली है. जयपुर में हुए मुकाबलों की बात की जाए तो वहां भी दोनों के बीच नजदीकी मुकाबला हुआ है और नौ मुकाबलों में 5-4 से मामला मेजबान आरआर के पक्ष में है. वहीं दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में फिर से पलड़ा 3-2 से आरआर का भारी है.

राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (RR vs RCB Key Players)

पिछले मैच में RR की तरफ़ से वनिंदु हसरंगा नहीं खेले थे और उनकी स्पिन गेंदबाज़ी को महीश तीक्षणा पर अधिक निर्भर रहना पड़ा था. इस मैच के लिए भी हसरंगा टीम से बाहर रहेंगे, जो कि व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटे हैं. ऐसे में कुमार कार्तिकेय को भी अपनी ज़िम्मेदारी निभानी होगी. आरआर के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने विराट कोहली को आईपीएल में सर्वाधिक सात बार आउट किया है. नई गेंद से अपनी स्विंग और पुरानी गेंद से अपने स्लोअर यॉर्कर की वजह से मशहूर संदीप पर कोहली ने इस दौरान 14.9 की औसत और 141 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं.

इस आईपीएल सीजन कोहली ने लगातार इंटेंट दिखाने का प्रयास किया है और ऐसे में संदीप नई गेंद से उनकी परीक्षा ले सकते हैं.RCB पिछले मैच तक जीत की राह पर थी और वह शायद ही अपने कॉम्बिनेशन में कोई फ़ेरबदल करती. लेकिन पिछले मैच में मिली हार और लियम लिविंगस्टन की ख़राब फ़ॉर्म की वजह से वह जेकब बेथल को मौक़ा देने की सोच सकते हैं.

संजू सैमसन ये सीजन अच्छा रहा 

संजू सैमसन का इस साल आईपीएल सीजन बहुत अच्छा जा रहा है और उन्होंने पांच मैचों में 36 की औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि भुवनेश्वर कुमार के पास उनका तोड़ है और वह सैमसन को 18 में से चार टी20 पारियों में आउट कर चुके हैं. हालांकि सैमसन उन पर 30 की औसत और 128 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रियान पराग, टिम डेविड और शिमरॉन हेटमायर जैसे बल्लेबाजों को देखते हुए यह मुकाबला छक्कों की जंग साबित हो सकता है. 1 से 10 ओवरों के बीच 2024 से सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली और फिल सॉल्ट 16-16 छक्कों के साथ शीर्ष पांच में हैं, वहीं 2024 से सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली 46 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. पावरप्ले में विराट कोहली ने 25 छक्के लगाए, वहीं आईपीएल 2025 में इस दौरान फिल सॉल्ट ने सात छक्के लगाए हैं. 17 से 20 ओवरों के डैथ ओवरों की बात करें तो टिम डेविड और शिमरॉन हेटमायर भी क्रमशः नौ और पांच छक्कों के साथ शीर्ष पांच में हैं.

RR और RCB संभावित प्लेइंग XI (RR vs RCB Playing XI)

राजस्थान रॉयल्स: 1 संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), 2 यशस्वी जयसवाल, 3 नितीश राणा, 4 रियान पराग, 5 ध्रुव जुरेल, 6 शिमरॉन हेटमायर, 7 शुभम दुबे, 8 जोफ़्रा आर्चर, 9 महेश तीक्षणा, 10 तुषार देशपांडे/कुमार कार्तिकेय, 11 संदीप शर्मा, 12 फ़जलहक़ फ़ारूक़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 1 फ़िल सॉल्ट, 2 विराट कोहली, 3 देवदत्त पड़िक्कल, 4 रजत पाटीदार (कप्तान), 5 लियम लिविंगस्टन/जैकब बेथेल, 6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7 टिम डेविड, 8 क्रुणाल पंड्या, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जॉश हेज़लवुड, 11 यश दयाल, 12 सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें- RCB vs RR: 13 अप्रैल को राजस्थान और बेंगलुरु के बीच मुकाबला, स्टेडियम से देखना चाहते हैं आरआर-आरसीबी मैच तो यहां से खरीदें टिकट, जानें कीमत

ये भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: CSK को हराकर KKR ने लगाई लंबी छलांग, नंIPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली!

रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान बर-1 पर GT की बादशाहत बरकरार, अंकतालिका में RCB को भी लगा तगड़ा झटका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close