ODI World Cup 2023: मौजूदा वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ 302 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. लगातार सात लीग मैच जीतकर भारतीय टीम पॉइंट टेबल में 14 अंकों के साथ पहले नंबर पर है.
वायरल हो रहा वीडियो
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार जीत के बाद एक फैन को जूता गिफ्ट करते नजर आए.
Rohit Sharma gifted his shoe to a young cricket fan.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 2, 2023
- A beautiful gesture by Hitman. pic.twitter.com/52kl6eD4UP
मैच खत्म होने के बाद जब रोहित जब पवेलियन की तरफ जा रहे थे तभी फैन्स उनसे फोटो और ऑटोग्राफ की मांग करने लगे. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक बच्चे को अपना जूता गिफ्ट में दे दिया.
ये भी पढ़ें- IND Vs SL : श्रीलंका को 302 रनों से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, इतिहास की सबसे बड़ी जीत
भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराकर वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पहली पारी में 8 विकेट पर 357 रन बनाने के बाद, भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को सिर्फ 55 रन पर आउट कर दिया.
Rohit Sharma cam 📸 #INDvSL pic.twitter.com/RtWrGlXgAv
— Sameer Allana (@HitmanCricket) November 2, 2023
पहली पारी में भारत ने शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शानदार अर्धशतकों के दम पर स्कोरबोर्ड पर 8 विकेट पर 357 रन बनाए. गिल ने 92 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाकर 92 रन बनाए. कोहली ने 94 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 88 रन बनाए. अय्यर ने 56 गेंदों पर तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- ODI WC के बीच AUS को झटका, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से स्वदेश लौटे