
IPL 2025, Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में खेला जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराया था. इस सीजन में अब तक उनकी दोनों हार घरेलू मैदान पर हुई हैं और यही वह चीज है जिसे आरसीबी (RCB) आगे चलकर सुधारना चाहेगी. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रनों से हराया था. उन्होंने 111 रनों के लक्ष्य का बचाव किया जो आईपीएल के इतिहास में सबसे कम स्कोर है और उनका आत्मविश्वास ऊंचा होगा. वे छह मैचों में चार जीत और दो हार के साथ तालिका में चौथे स्थान पर हैं. यह एक करीबी मुकाबला होने वाला है.
Chinnaswamy, again. ❤🔥
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 16, 2025
Friday, we will be there! 👊 pic.twitter.com/gahjhbrc9d
कहां खेला जाएगा RCB और PBKS का मैच? (RCB vs PBKS Match Time)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण का 34वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत की लय बरकरार रखने और अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जीत के इरादे से उतरेंगी. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा. जबकि मैच 7:30 खेला जाएगा. लाइव मैच (IPL Live Match) जियो हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं.
#SherSquad, your love fuels our fire! Thank you for always believing. ❤️ pic.twitter.com/dWqfsr4keL
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2025
बेंगलुरु की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (RCB vs PBKS M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru Pitch Report)
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु हमेशा से ही बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जैसा रहा है. बल्लेबाजों ने पिच पर बल्लेबाजी का लुत्फ़ उठाया है और मैच हाई-स्कोरिंग रहे हैं. आगामी मुकाबला भी रोमांचक हो सकता है और टॉस जीतने वाले कप्तान को पहले फील्डिंग करनी चाहिए. वहीं इस साल चिन्नास्वामी की पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास है, जो पिछले सालों से अलग है. इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.
दूसरी पारी में ओस की मौजूदगी तेज गेंदबाजों को परेशान कर सकती है. गेंद को पकड़ना मुश्किल होता है, जिससे गेंद बॉलर्स के हाथों से फिसल जाती है. स्पिन गेंदबाजों को ओस की वजह से और भी ज्यादा दिक्कत होती है. यही वजह है कि टॉस जीतने वाली टीमें आम तौर पर दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं.
OGs be like: All's fair in love, war, and when Authentic North Indian food is on the table!
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 17, 2025
With ITC Master Chef Creations,it's game, set, match, but for your taste buds!
Order now before your teammate does!#ITCMasterChefCreations #OGNorthIndianGourmet #ViratKohli #RCB… pic.twitter.com/FKBhxjcQvj
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RCB vs PBKS Weather Report)
18 अप्रैल को बेंगलुरु में मौसम गर्म और आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन पूरे दिन धूप और बादलों का मिश्रण बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने की संभावना है. शाम को यह 22 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है. आर्द्रता 40% के आसपास रहेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) हेड टू हेड के आंकड़े (RCB vs PBKS Head To Head)
आरसीबी और पीबीकेएस ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 33 मैच खेले हैं, जिसमें आरसीबी ने 16 और पीबीकेएस ने 17 मैच जीते हैं. PBKS और RCB में मुक़ाबला हमेशा कांटे का रहा है. वहीं चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में पलड़ा थोड़ा सा मेज़बान RCB की ओर झुका है और 12 मैचों में RCB यहां पर 7-5 से आगे हैं. हालांकि 2023 से हुए तीन के तीनों मुक़ाबलों में RCB को जीत मिली है.
Namma Bengaluru! ❤️ pic.twitter.com/IgJj3s3hcx
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2025
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (RCB vs PBKS Key Players)
चहल 2021 से आरसीबी के लिए नहीं खेलने के बावजूद आईपीएल में आरसीबी के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. लेकिन पाटीदार ने चहल के खिलाफ़ 17 गेंदों में 188.23 की स्ट्राइक रेट से बिना आउट हुए 32 रन बनाए हैं. वहीं मैक्सवेल इस सीजन में फॉर्म में नहीं हैं और भुवनेश्वर उनके लिए चीजें आसान नहीं करेंगे. आईपीएल में अब तक मैक्सवेल ने 114.70 की स्ट्राइक रेट से 34 गेंदों पर 39 रन बनाए हैं और 19.50 की औसत से दो बार आउट हुए हैं.
𝘞𝘩𝘦𝘯 𝘵𝘩𝘦𝘳𝘦'𝘴 𝘭𝘪𝘵𝘵𝘭𝘦 𝘵𝘪𝘮𝘦 𝘵𝘰 𝘵𝘩𝘪𝘯𝘬, 𝘪𝘯𝘴𝘵𝘪𝘯𝘤𝘵𝘴 𝘵𝘢𝘬𝘦 𝘰𝘷𝘦𝘳!
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 17, 2025
Split second decisions and lightning sharp reflexes are key to the success of our Royal Challengers. We put them under a fun test to find out how sharp they are. ⚡
D̶o̶n̶'̶t̶… pic.twitter.com/KNkK2t8Fwl
- रजत पाटीदार: आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने के लिए 15 रन चाहिए
- विराट कोहली: टी20 में बेंगलुरु में 3,500 रन पूरे करने के लिए 15 रन चाहिए
- विराट कोहली: टी20 में बेंगलुरु में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 5 छक्के चाहिए
- विराट कोहली: आईपीएल में पीबीकेएस के खिलाफ़ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 105 रन चाहिए
- देवदत्त पडिक्कल: टी20 में 3,000 रन तक पहुँचने के लिए 75 रन चाहिए
- प्रभसिमरन सिंह: आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने के लिए 81 रनों की जरूरत है
- मार्कस स्टोइनिस: आईपीएल में 2,000 रन तक पहुंचने के लिए 75 रनों की जरूरत है
- अर्शदीप सिंह: आईपीएल में पीबीकेएस के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए 1 विकेट की जरूरत है
Step into Arshdeep's Home Coaching Centre ❤️😁
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2025
🎥 Watch the full chat of Arshdeep Singh & Sahiba Bali on our YouTube & Punjab Kings App! pic.twitter.com/wgwk3sLn2o
PBKS की टीम ना सिर्फ़ फ़ॉर्म में है, बल्कि उनके कप्तान श्रेयस अय्यर भी जबरदस्त फ़ॉर्म में चल रहे हैं. उनके नाम इस सीज़न की छह पारियों में तीन बड़े अर्धशतक हैं, जिसमें एक नाबाद 97 का स्कोर भी शामिल है. हालांकि बाक़ी बची तीन पारियों में वह 10 या उससे कम के स्कोर पर भी आउट हुए हैं, जो उनके लिए चिंता का विषय है. इस मैच में उनकी यह चिंता बढ़ सकती है क्योंकि RCB के स्ट्राइक गेंदबाज़ों भुवनेश्वर कुमार और जॉश हेज़लवुड ने T20 क्रिकेट में श्रेयस को ख़ूब परेशान किया है.
भुवनेश्वर ने श्रेयस को तीन बार T20 मैचों में आउट किया है, जबकि श्रेयस उन पर सिर्फ़ 90 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. वहीं हेज़लवुड ने भी श्रेयस को तीन T20 पारियों में दो बार आउट किया है, जबकि वह हेज़लवुड पर सिर्फ़ 25 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. भुवनेश्वर ने तो अच्छे फ़ॉर्म में चल रहे PBKS के सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह को भी छह में से तीन पारियों में आउट किया है, हालांकि प्रभसिमरन उन पर 159 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
अर्शदीप ने T20 मैचों में RCB के सलामी बल्लेबाज़ फ़िल सॉल्ट को छह में से दो पारियों में आउट किया है, जबकि सॉल्ट, अर्शदीप पर सिर्फ़ 80 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. यानसन ने सॉल्ट के सलामी जोड़ीदार कोहली को तीन में से दो T20 पारियों में आउट किया है, हालांकि कोहली, यानसन पर 168 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. RCB के लिए नंबर तीन पर खेलने वाले देवदत्त पड़िक्कल, छह में से तीन पारियों में अर्शदीप का शिकार हुए हैं, वहीं पड़िक्कल भी अर्शदीप पर 153 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं.
RCB और PBKS संभावित प्लेइंग XI (RCB vs PBKS Playing XI)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11: Royal Challengers Bengaluru Playing 11
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान) , लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11: Punjab Kings Playing 11
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर©, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, सूर्यांश शेडगे
यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान