विज्ञापन

MI vs DC: मुंबई vs दिल्ली के बीच महामुकाबला, कौन मरेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े

Mumbai Indians vs Delhi Capitals: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 63वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों टीमें प्ले-ऑफ के लिए दोतरफा दौड़ में हैं और यह दोनों टीमों के लिए अहम नॉकआउट मुकाबला है. आइए जानते हैं इस मैच के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं?

MI vs DC: मुंबई vs दिल्ली के बीच महामुकाबला, कौन मरेगा बाजी? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए आंकड़े
MI vs DC, IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) vs दिल्ली कैपिटल्स (DC), जानिए कैसे हैं आंकड़े?

IPL 2025, Mumbai Indians vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बचे हुए मैचों में से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मैच नंबर 63 सबसे महत्वपूर्ण है. टूर्नामेंट में तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है और चौथे स्थान के लिए केवल एमआई (MI) और डीसी (DC) ही दावेदार हैं. टूर्नामेंट में पहले भी एक बार दिल्ली में MI vs DC आमने-सामने हो चुके हैं. रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने अच्छी शुरुआत की जबकि तिलक वर्मा के अर्धशतक और नमन धीर के कैमियो ने MI को मजबूत स्कोर दिया. DC ने लक्ष्य का पीछा करने की पहली गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को खो दिया, लेकिन करुण नायर एक रहस्योद्घाटन के रूप में सामने आए. नायर ने अपने आउट होने तक DC को अकेले ही लक्ष्य का पीछा करने के लिए प्रेरित किया, जिसके बाद यह बिखर गया. कर्ण शर्मा ने DC के मध्य क्रम को ध्वस्त कर दिया जिससे अंततः वे अपने लक्ष्य से 12 रन पीछे रह गए. 

इस समय पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) की बात करें तो मुंबई इंडियंस 12 मैचों में सात जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. उन्हें पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. यह उनके लिए अहम मैच है और यहां जीत से उनका प्लेऑफ में पहुंचना तय हो जाएगा. दूसरी ओर, टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करने वाली दिल्ली कैपिटल्स बीच के चरणों में पिछड़ गई है. वे 12 मैचों में छह जीत और पांच हार के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर हैं और यह उनके लिए जीतना जरूरी है. इन दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.

MI vs CSK: मुंबई vs चेन्नई का मुकाबला, किन खिलाड़ियों की दिखेगी टक्कर? जानिए ताकत-कमजोरी, ऐसे हैं आंकड़े

कुल मिलाकर इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2025 का 63वां मैच किसी फाइनल से कम नहीं होने वाला है. इस मैच का परिणाम तय करेगा कि कौन सी टीम प्लेऑफ की रेस में आगे जाएगी. दरअसल, आईपीएल 2025 में आरसीबी, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ की रेस पार कर चुकी हैं. चौथी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है.

चौथी टीम बनने के लिए बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला होना है. इस मैच में अगर दिल्ली कैपिटल्स मुंबई को घर पर हरा देती है, तो उसकी उम्मीद प्लेऑफ में जाने की बरकरार रहेगी. लेकिन, अगर मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर जीत हासिल की, तो दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में जाने का सपना टूट जाएगा.

कहां खेला जाएगा MI और DC का मैच? (MI vs DC Match Time)

आईपीएल 2025 का 63वं मैच 21 मई को शाम 7:30 बजे मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) का मुकाबला होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Virat Kohli Test Retirement: 14 साल बाद विराम! टेस्ट क्रिकेट से किंग कोहली का संन्यास, 'विराट' हैं आंकड़े

वानखेडे स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (MI vs DC Wankhede Cricket Stadium Pitch Report)

वानखेडे की सतह संतुलित होगी और पेसरों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी. दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी. पिछले वर्षों के विपरीत, वानखेड़े स्टेडियम में इतना अधिक स्कोर नहीं रहा है, क्योंकि इस मैदान पर औसत रन/विकेट 27 है, जो लीग में पांचवां सबसे कम है. हालाँकि, MI ने इस मैदान पर अपने विरोधियों को पछाड़ने में कामयाबी हासिल की है, जहां उनका औसत बहुत अधिक (31.6) है. जब MI का मैच DC से होगा तो इसी तरह के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं.

मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) हेड टू हेड के आंकड़े (MI vs DC Head To Head)

MI के विरुद्ध अब तक खेले गए 36 IPL मुकाबलों में DC ने 16 जबकि MI ने 20 मैच जीते हैं. वानखेड़े में यह अंतर और भी बढ़ जाता है, जहां दोनों टीमों के बीच 10 मैच हुए हैं, जिनमें से मुंबई ने सात और DC ने केवल तीन मैच जीते हैं. इस मैदान पर DC का कुल रिकॉर्ड भी चिंता का विषय है. 18 मैचों में केवल छह जीत और 12 हार, यानी जीत का प्रतिशत केवल 33.3% है.

IPL गवर्निंग काउंसिल ने सीजन के लीग चरण के बचे हुए नौ मैचों के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ने का फ़ैसला किया है, ताकि बारिश से बाधा आने की भी स्थिति में मैच को 40 ओवर तक पूरा कराया जा सके.

सामान्यत: तौर पर दो घंटे का अतिरिक्त समय केवल प्लेऑफ़ मैचों में होता है, लेकिन देश भर में मॉनसून की शुरुआत को देखते हुए IPL ने यह निर्णय लिया है.

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच को कहा अलविदा, जानिए मैसेज में क्या लिखा

मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (MI vs DC Weather Report)

मुंबई में निश्चित रूप से बारिश हो रही है, और 21 मई (बुधवार) को भी जारी रहने की उम्मीद है. हालाँकि, यह मैच प्रभावित नहीं होने वाला है क्योंकि मुकाबले के समय बारिश के चांस केवल 10% है, लेकिन मैच के अंतिम घंटे में थोड़ी बारिश (40%) की उम्मीद है.

मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) मैच किस पर रहेंगी नजरें? (MI vs DC Key Players)

मुंबई इंडियंस के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा, कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव पर मुंबई फैंस की नजर रहने वाली है. क्योंकि, इन तीनों खिलाड़ियों पर मुंबई इंडियंस की टीम काफी हद तक निर्भर रहती है. सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड भी वानखेड़े में काफी अच्छा है. वानखेड़े में एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, कप्तान अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर दिल्ली के फैंस की उम्मीदें होंगी.

ओपनिंग में आने के बाद केएल राहुल ने अपनी फॉर्म में वापस आ गए हैं और उन्हें MI के तेज गेंदबाज के खिलाफ अच्छी सफलता भी मिली है. आईपीएल में अब तक राहुल ने बुमराह के खिलाफ 123.72 की स्ट्राइक रेट से 118 गेंदों में 146 रन बनाए हैं और 73 की औसत से दो बार आउट हुए हैं. इस मुक़ाबले से पहले सभी निगाहें के एल राहुल पर टिकी होंगी. MI के ख़िलाफ़ उनका IPL रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 19 पारियों में 74.23 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से कुल 965 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. यह किसी भी टीम के ख़िलाफ़ 15 से अधिक पारियों में उनका सर्वश्रेष्ठ औसत है. वानखेड़े स्टेडियम पर भी उनका प्रदर्शन काफ़ी मजबूत रहा है जहां उनका औसत 63.4 का है. एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में राहुल IPL में लगातार रन बनाते आए हैं. उन्होंने ओपनर के रूप में 101 पारियों में 50.3 की औसत से 4372 रन बनाए हैं, जिसमें 36 अर्धशतक और पांच शतक शामिल हैं.

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान का आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के खिलाफ प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. अब तक पांड्या ने 42 गेंदों पर 109.52 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं और एक बार आउट हुए हैं. MI के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों और अक्षर पटेल के बीच की टक्कर इस मुक़ाबले का एक और अहम पहलू होगी. अक्षर का रोहित शर्मा के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड खासा प्रभावशाली रहा है. उन्होंने रोहित को तीन बार आउट किया है और रोहित की स्ट्राइक रेट भी उनके ख़िलाफ़ केवल 91 की रही है. यही नहीं अक्षर ने सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को भी अपनी सटीक गेंदबाज़ी से दबाव में रखा है. सूर्यकुमार ने 11 पारियों में अक्षर के ख़िलाफ़ 60 रन बनाए हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट केवल 88 की रही है. वहीं हार्दिक की स्ट्राइक रेट 110 की है और वह भी सात पारियों में केवल एक बार आउट हुए हैं. ऐसे में अक्षर की भूमिका MI की मज़बूत मिडिल ऑर्डर को थामने में बेहद अहम हो सकती है.

MI और DC की संभावित प्लेइंग XI (MI vs DC Playing XI)

मुंबई इंडियंस (MI): MI Playing XI

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, डब्ल्यूजी जैक्स, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर

दिल्ली कैपिटल्स (DC): DC Playing XI

अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, टी स्टब्स, एफ डु प्लेसिस, करुण नायर, समीर रिज़वी, एआर शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), केएल यादव, डी चमीरा, मुस्तफिजुर रहमान

यह भी पढ़ें : IPL 2025: बेंगलुरु vs हैदराबाद मैच अब लखनऊ में! प्लेऑफ अहमदाबाद और मुल्लांपुर के मैदान पर, ऐसा है शेड्यूल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close