
Virat Kohli Test Retirement: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ दिन बाद ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे वनडे खेलते रहेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी देते हुए लिखा कि वह अपने टेस्ट करियर की ओर मुस्कुरा कर देखेंगे. कोहली ने 14 साल लंबे शानदार करियर पर विराम लगा दिया है. इस दौरान उन्होंने 123 टेस्ट खेले, जिनमें से 68 में कप्तानी की और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. दूसरी ओर 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होनी है. नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) में विराट के नहीं होने से युवाओं के कंधों पर सीरीज जीतने का भार होगा. आइए जानते हैं कैसे कोहली के 'विराट' आंकड़े?
🚨 UPDATE 🚨
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 12, 2025
Virat Kohli has announced retirement from tests.#TestCricket | #ViratKohli pic.twitter.com/DqKRpfM0J4
9,000 से अधिक रन और 30 शतक के साथ टेस्ट में विराट खिलाड़ी
विराट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनने के 14 साल हो गए. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फ़ॉर्मेट मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा. इसने मुझे परखा, गढ़ा और ज़िंदगी भर साथ रहने वाले सबक सिखाए. इस फ़ॉर्मेट से विदा लेना आसान तो नहीं था, लेकिन यह एक सही निर्णय है. मैंने इस फ़ॉर्मेट को अपना सब कुछ दिया और इसने बदले में मुझे उससे कहीं ज़्यादा दिया, जितनी मैंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी. मैं इस खेल का, अपने साथ खेलने वाले हर साथी का और हर उस शख़्स का दिल से शुक्रगुज़ार हूं, जिसने इस सफर में मुझे सराहा. मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर की ओर मुस्कान के साथ देखूंगा."
Thank you for all the Memories King 👑
— Tanay (@tanay_chawda1) May 12, 2025
Virat Kohli Retires 💔#ViratKohli #testcricket #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/gAFLDptxSB
THE LAST HUNDRED OF VIRAT KOHLI IN TEST CRICKET. 🥺
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 12, 2025
- Thank You, King Kohli for everything in Test Cricket..!!!! 🐐
pic.twitter.com/GZ7x98YT7i
इंग्लैंड की जमीन पर ही कोहली ने टेस्ट बल्लेबाज के रूप में अपने करियर की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली थी, 2018 के दौरे पर. पांच टेस्ट की उस सीरीज में वह दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने 59.30 की औसत से 583 रन बनाए और दो शतक जड़े. यह प्रदर्शन खास इसलिए भी था क्योंकि इससे पहले, 2014 में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 10 पारियों में केवल 134 रन बनाए थे. 2018 उनके करियर का सबसे सफल कैलेंडर वर्ष भी रहा, जिसमें उन्होंने 1322 टेस्ट रन बनाए.
🚨 THE FINAL TEST HUNDRED OF VIRAT KOHLI 🚨 pic.twitter.com/uZdSW1AUBF
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 12, 2025
कप्तानी में ऐसा था रिकॉर्ड
भारत ने कोहली की कप्तानी में खेले गए 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत हासिल की और केवल 17 में हार मिली. ये 40 जीतें कोहली को भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनाती हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 60 में से 27 और सौरव गांगुली ने 49 में से 21 टेस्ट जीते थे. सबसे अधिक टेस्ट जीत वाले कप्तानों की सूची में कोहली विश्व में चौथे स्थान पर हैं. उनसे आगे ग्रीम स्मिथ (109 में से 53 जीत), रिकी पोंटिंग (77 में से 48) और स्टीव वॉ (57 में से 41) हैं.
Being a test captain like Virat Kohli is not everyone's cup of tea." pic.twitter.com/de4VJP9e56
— Butterfly🦋🦋 (@kya_butterfly_h) May 12, 2025
कोहली ने अपने भावुक पोस्ट में टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच को कहा अलविदा, जानिए मैसेज में क्या लिखा
यह भी पढ़ें : IPL 2025: सीजफायर तोड़ने के बाद अब IPL का क्या होगा? पहले बन रहा था ऐसा प्रोग्राम