विज्ञापन

IPL 2025: बेंगलुरु vs हैदराबाद मैच अब लखनऊ में! प्लेऑफ अहमदाबाद और मुल्लांपुर के मैदान पर, ऐसा है शेड्यूल

IPL 2025 Playoffs: IPL की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SHR) का अंतिम घरेलू लीग मैच बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है. अब 23 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH vs RCB) और बेंगलुरु के बीच होने वाला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. RCB को 27 मई को अपना अंतिम लीग मैच भी 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विरुद्ध इकाना स्टेडियम में खेलना है.

IPL 2025: बेंगलुरु vs हैदराबाद मैच अब लखनऊ में! प्लेऑफ अहमदाबाद और मुल्लांपुर के मैदान पर, ऐसा है शेड्यूल
IPL 2025 Playoffs: यहां होगी प्लेऑफ की जंग

IPL 2025 Playoffs Schedule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (Tata IPL 2025) 2025 प्लेऑफ के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. एनर्जी, ड्रामा, रोमांच और मनोरंजन से भरपूर 70 एक्शन-पैक लीग-स्टेज मैचों के बाद अब प्लेऑफ का रोमांच देखने को मिलेगा. वहीं IPL की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs SHR) का अंतिम घरेलू लीग मैच बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है. अब 23 मई को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH vs RCB) और बेंगलुरु के बीच होने वाला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. RCB को 27 मई को अपना अंतिम लीग मैच भी 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विरुद्ध इकाना स्टेडियम में खेलना है. बताया जा रहा है कि मौसम विभाग द्वारा बेंगलुरु में गुरुवार तक भारी बारिश का पूर्वानुमान और ऑरेंज एलर्ट जारी होने के चलते कार्यक्रम को बदला गया.

प्ले ऑफ का शेड्यूल कैसा है? Schedule for TATA IPL 2025 Playoffs

न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में IPL 2025 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. गुरुवार 29 मई को शीर्ष दो रैंक वाली टीमें शामिल होंगी. इसी मैदान में शुक्रवार 30 मई को एक रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबला होगा.

वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जोकि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. वहां क्वालीफायर 2 के रोमांचक मैच के साथ-साथ ग्रैंड फ़ाइनल खेला जाएगा.

यह तीसरी बार होगा जब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल फाइनल का आयोजन होगा. इस प्रतिष्ठित मैदान ने पहले 2022 और 2023 में फाइनल की मेजबानी की थी. विशेष रूप से, 2022 में गुजरात टाइटन्स के डेब्यू सीजन के दौरान, अहमदाबाद को कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण केवल दो मैचों तक सीमित रखा गया था - वे दो क्वालीफायर 2 और फाइनल थे. टाइटन्स ने उस वर्ष खिताब जीता और इस स्थल ने 2023 में फाइनल बरकरार रखा.

मई के अंत में देश के कई हिस्सों में मानसून के पैटर्न के प्रभाव के साथ, बोर्ड ने निर्बाध नॉकआउट मैचों को सुनिश्चित करने के लिए ऐतिहासिक रूप से शुष्क जलवायु वाले शहरों को चुना.

ये टीमें हो चुकी है क्वॉलिफाई

अब तक, तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है: गुजरात टाइटन्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स. फाइनल स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी टक्कर है.

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close