विज्ञापन

LSG vs RCB: लखनऊ vs बेंगलुरु, कोहली लेकर पंत तक कौन जमाएगा रंग? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) शुक्रवार, 9 मई को एकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी, यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. अगर LSG यह मैच हार जाती है तो वह प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी, जिससे उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव होगा. RCB की टीम, जो वर्तमान में आईपीएल 2025 अंक तालिका में शीर्ष पर है, प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की करने के लिए जीतना चाहेगी. आइए जानते हैं आंकड़ें.

LSG vs RCB: लखनऊ vs बेंगलुरु, कोहली लेकर पंत तक कौन जमाएगा रंग? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े
LSG vs RCB, IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), कौन मारेगा बाजी?

IPL 2025, Lucknow Super Giants vs Royal Challengers Bengaluru: आईपीएल 2025 में (IPL 2025) प्लेऑफ में जगह पक्की करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) शुक्रवार, 9 मई को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 59 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ने पर अंक गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते. सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) वर्तमान में अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम को जीत की सख्त जरूरत है. अपने पिछले पांच मैचों में से चार में हार का सामना करने के बाद, LSG को जीत की राह पर लौटने के लिए खुद को आगे बढ़ाने की जरूरत है. अब वे जो सबसे अच्छा कर सकते हैं, वह है अपने बचे हुए सभी मैच जीतना, 16 अंक हासिल करना और उम्मीद करना कि कुछ परिणाम उनके पक्ष में आएं. RCB (Royal Challengers Bengaluru) के लिए आगे की राह थोड़ी आसान है क्योंकि उन्हें अपनी योग्यता पक्की करने के लिए बस एक और जीत की जरूरत है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहते हैं आंकड़े?

कहां खेला जाएगा LSG और RCB का मैच? (LSG vs RCB Match Time)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 59 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से होगा. ये मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आंकड़े (LSG vs RCB Records Key Stats and Records)

  • आयुष बदोनी: आईपीएल में 1,000 रन पूरे करने के लिए 40 रन चाहिए.
  • रवि बिश्नोई: एलएसजी के लिए 50 आईपीएल विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट चाहिए.
  • निकोलस पूरन: एलएसजी के लिए 100 आईपीएल छक्के पूरे करने के लिए 4 छक्के चाहिए.
  • मयंक अग्रवाल: टी20 में 5,000 रन पूरे करने के लिए 83 रन चाहिए.
  • टिम डेविड: अपना 50वां आईपीएल मैच खेलने के लिए तैयार.
  • फिल साल्ट: टी20 में 8,000 रन पूरे करने के लिए 82 रन चाहिए.
  • क्रुणाल पांड्या: टी20 में 3,000 रन पूरे करने के लिए 58 रन चाहिए.

अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (LSG vs RCB Ekana Cricket Stadium Pitch Report)

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित है. जहाँ बल्लेबाजों का पलड़ा भारी हो सकता है, वहीं मैच आगे बढ़ने के साथ तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को मदद मिलेगी. इस सीजन में अब तक इस मैदान पर लगातार उच्च स्कोर वाले खेल नहीं हुए हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी और बाद में लक्ष्य का पीछा करेगी. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 19 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. यह स्टेडियम एलएसजी का घरेलू मैदान है और यहां कई यादगार मैच खेले जा चुके हैं. इन 19 मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मैच जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 10 मैच जीते हैं.

RCB vs DC: चिन्नास्वामी में दिल्ली vs बेंगलुरु का रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हेड टू हेड के आंकड़े (LSG vs RCB Head To Head)

लखनऊ और बेंगलुरु अब तक पांच आईपीएल मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं, दोनों टीमों के बीच सबसे हालिया मुकाबला लीग के 2024 संस्करण में हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन जीत के साथ डीसी पर मामूली बढ़त हासिल की है, जबकि सुपर जायंट्स ने दो गेम जीतने में सफलता हासिल की है, जिससे बल्ले और गेंद के बीच मुकाबला बराबरी का हो जाता है. आरसीबी ने पिछले पांच मैचों में से तीन में एलएसजी को हराया है, जिसमें से दो बार एलएसजी विजयी रही.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (LSG vs RCB Weather Report)

मैच के दिन अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुँचने के साथ मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है. लखनऊ में एलएसजी बनाम आरसीबी मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान अधिकतम 37 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है.

PBKS vs DC: पंजाब vs दिल्ली, किंग्स के सामने सुल्तान! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक जानिए कैसे हैं आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) मैच किस पर रहेंगी नजरें? (LSG vs RCB Key Players)

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय आईपीएल 2025 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर हैं और एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं. 36 वर्षीय कोहली ने प्रतियोगिता में अब तक 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्द्धशतक शामिल हैं. कोहली आगामी मैच में एलएसजी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. विशेष रूप से, अनुभवी बल्लेबाज ने 2022 से एलएसजी के खिलाफ पांच पारियों में 139 रन बनाए हैं.

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई ने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और इसके साथ ही वह वर्तमान में आईपीएल पर्पल कैप की दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं. हेजलवुड, जो पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे, आगामी मुकाबले के लिए नए खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरेंगे. 34 वर्षीय कोहली ने पावरप्ले ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाई है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इस साल सबसे बड़ी सकारात्मक बात देवदत्त पडिक्कल का फॉर्म है, जिन्होंने ओपनिंग जोड़ी द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत का फायदा उठाया है और गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले कुछ मैचों में अपने कप्तान रजत पाटीदार के खराब फॉर्म से चिंतित होगी. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आरसीबी के मध्यक्रम का अहम हिस्सा है और उसने सीजन की शुरुआत मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अच्छी पारियों के साथ की थी.

पाटीदार के अलावा टिम डेविड और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए फिनिशर की भूमिका निभाई है और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया है. टिम डेविड ने खास तौर पर दिखाया है कि वह टीम की मांग के अनुसार अलग-अलग गियर में बल्लेबाजी कर सकते हैं. जितेश और डेविड की जोड़ी को रोमारियो शेफर्ड ने भी अच्छा साथ दिया है. आक्रामक ऑलराउंडर ने सीएसके के खिलाफ पिछले मैच में आक्रामक और निर्णायक अर्धशतक बनाया और आरसीबी को 213 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया, जो काफी साबित हुआ.

जैकब बेथेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ एलएसजी के खिलाफ आगामी मैच में पारी की शुरुआत करेंगे. बेथेल, जिन्होंने पहले छह ओवरों में अपने आक्रामक स्ट्रोकप्ले से सभी को प्रभावित किया है, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सुपर जायंट्स के खिलाफ महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने में मदद करने के लिए उसी को दोहराने की कोशिश करेंगे. दूसरी ओर, विराट चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीएसके के खिलाफ मैच जीतने वाली अर्धशतक की बदौलत आ रहे हैं और एलएसजी के खिलाफ एक और ठोस प्रदर्शन करना चाहेंगे.

एलएसजी के कप्तान इस टूर्नामेंट में अपने जीवन के सबसे खराब फॉर्म में हैं, लेकिन भुवनेश्वर का सामना करने का मौका उन्हें पसंद आएगा, खासकर डेथ ओवरों में. आईपीएल में पंत भुवनेश्वर की गेंद पर सिर्फ एक बार आउट हुए हैं, जबकि उन्होंने 41 गेंदों में 229.26 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए हैं. दूसरी ओर, कोहली आईपीएल 2025 में काफी अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने अपनी पिछली चार पारियों में से प्रत्येक में अर्द्धशतक बनाया है. यह फॉर्म उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा, क्योंकि वह ऐसे गेंदबाज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसने आईपीएल में उन्हें पहले कभी मुश्किल में नहीं डाला है. कोहली ने ठाकुर के खिलाफ 163.64 की स्ट्राइक रेट से 44 गेंदों में 72 रन बनाए हैं, जबकि वह सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. कोहली के पास आवेश खान के खिलाफ भी लगभग यही आंकड़े हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तेज गेंदबाजी तिकड़ी भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड तथा यश दयाल ने पहले छह ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया है. आरसीबी को उम्मीद है कि जोश हेजलवुड एलएसजी के खिलाफ मैच के लिए फिट और उपलब्ध होंगे, क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने विपक्षी टीम की बल्लेबाजी लाइनअप को नियंत्रित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह तेज गेंदबाज इकाना स्टेडियम की मददगार सतह पर उपयोगी साबित हो सकता है और शॉर्ट बॉल का अच्छा इस्तेमाल करके लंबी स्क्वायर बाउंड्री का पूरा फायदा उठा सकता है. जहां तक यश दयाल के प्रदर्शन की बात है, तो इस तेज गेंदबाज ने रडार से दूरी बना ली है, लेकिन उसने अपनी विविधताओं का अच्छा इस्तेमाल किया है, खासकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए दबाव की स्थितियों में. आरसीबी के स्पिन विभाग को अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा संभाल रहे हैं. यह जोड़ी धीमी सतह पर किसी भी तरह की मदद हासिल कर सकती है.

IPL में क्रुणाल पंड्या इस सीज़न शानदार गेंदबाज़ी फ़ॉर्म में हैं और जब वह अपने पूर्व टीम LSG के ख़िलाफ़ उतरेंगे, तो एक बार फिर उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ख़ासकर उनकी भिड़ंत एडन मारक्रम से देखने लायक होगी. IPL में अब तक क्रुणाल ने मारक्रम को चार मुक़ाबलों में तीन बार पवेलियन भेजा है और इस दौरान उन्होंने केवल चार रन ही ख़र्च किए हैं. मारक्रम का क्रुणाल के ख़िलाफ़ औसत महज 1.3 और स्ट्राइक रेट सिर्फ़ 50 रहा है. ऐसे में यह मुक़ाबला रणनीतिक रूप से भी अहम हो सकता है. LSG के निचले क्रम में कई बाएं हाथ के बल्लेबाज़ मौजूद हैं, इसलिए यह संभावना है कि क्रुणाल को पावरप्ले में ही गेंदबाज़ी दी जाए, ख़ासकर मारक्रम के ख़िलाफ़ उनके बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए.

छक्कों की जंग के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि लखनऊ की पिच इस सीज़न बड़े स्कोरों के लिए जानी जा रही है और दोनों टीमों के पास जबरदस्त पावर-हिटर्स मौज़ूद हैं. ऐसे में इस मुक़ाबले में बाउंड्री पार करते हुए गेंद को स्टैंड्स में भेजने का सिलसिला दर्शकों के रोमांच को चरम पर पहुंचा सकता है. इस सीज़न में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में निकोलस पूरन सबसे आगे हैं, जिन्होंने 34 छक्के उड़ाए हैं. उनके बाद श्रेयस अय्यर (27), सूर्यकुमार यादव और रियान पराग (26-26) जैसे नाम हैं, जो मैच की रफ्तार को अकेले मोड़ने का दम रखते हैं. पावरप्ले यानी पहले छह ओवरों में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 19 छक्के लगाए हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे (15) और मिचेल मार्श (14) ने भी छक्के लगाने में कमी नहीं की है. मिडिल ओवर्स (7-16) में पूरन का दबदबा बना हुआ है, जिन्होंने अकेले 23 छक्के जड़े हैं, वहीं डेथ ओवर्स (17-20) में टिम डेविड और एमएस धोनी जैसे फ़िनिशर्स 11-11 छक्कों के साथ छाए हुए हैं.
 

LSG और RCB की संभावित प्लेइंग XI (LSG vs RCB Playing XI)

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी): LSG Playing XI

एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव

इंपैक्ट प्लेयर: मिशेल मार्श

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी): RCB Playing XI

जैकब बेटेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

इंपैक्ट प्लेयर: मयंक अग्रवाल

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close