विज्ञापन
Story ProgressBack

KKR vs PBKS: कोलकाता और पंजाब के बीच ईडन गार्डन में आज होगी भिड़ंत, जानें मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Preview:- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 42 वें मैच का मुकाबला आज शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.

Read Time: 4 min
KKR vs PBKS: कोलकाता और पंजाब के बीच ईडन गार्डन में आज होगी भिड़ंत, जानें मैच प्रेडिक्शन, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
कोलकाता के ईडन गार्डन में KKR और PBKS के बीच होगा मुकाबला.

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Match, Playing 11 Prediction: IPL 2024 के 17वें सीजन का 42 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)और पंजाब किंग्स  (Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शुक्रवार 26 अप्रैल की शाम 7:30 बजे से  कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान में होगा. इस सीजन पंजाब की टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. जबकि कोलकाता की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान बनाया है. ऐसे में आज का मुकाबला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यहां जानते हैं KKR और PBKS के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज (Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings Pitch Report) कैसा रहने वाला है. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि कोलकाता और पंजाब के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं?

पॉइंट्स टेबल में कैसी है KKR और PBKS की स्थिति

पंजाब किंग्स की कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) जबकि कोलकता टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)करेंगे. अंक तालिका में कोलकाता की टीम दूसरे और पंजाब की टीम 9 वें स्थान पर है. कोलकाता की टीम ने अब 7 मैच खेले हैं. टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैच अपने नाम किए हैं. जबकि दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे ही पंजाब की टीम ने अब तक 8 मैच खेले हैं. इस टीम को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है, जबकि 6 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. इस सीजन पंजाब का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है. आज का मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है. 

आईपीएल में 32 मुकाबलों में KKR और PBKS आमने-सामने हुए हैं. इन 32 मैचों में से कोलकाता ने 21 जीते हैं जबकि पंजाब 11 मौकों पर जीत दर्ज की है. 

कोलकाता और पंजाब के मैच की पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर जमकर चौके- छक्के लगते हैं. यहां इस आईपीएल में लगातार हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं.  वहीं गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और आउटफील्ड तेज होने की वजह से बॉल को बाउंड्री लाइन तक पहुंचाना आसान हो जाता है. इस मैदान पर 200 रन बन भी रहे हैं और चेज भी हो रहे हैं. ऐसे में यहां कोलकाता और पंजाब के बीच भी एक अच्छे स्कोर देखने को मिल सकते हैं और मुकाबला भी रोचक रहने वाला है. बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अब तक कुल 90 मैच खेले गए हैं. जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी कर सकती है. 

KKR और PBKS के संभावित Playing 11

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर),   वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह,  वरुण चक्रवर्ती, मिशेल स्टार्क,  आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी,  नीतिश राणा , हर्षित राणा, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा.

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जितेश शर्मा, ऋषि धवन, आशुतोष शर्मा, सिकंदर रजा, मैथ्यू शॉर्ट, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, नाथन एलिस, लियाम लिविंगस्टोन,  हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, हरप्रीत बराड़, सैम करन,  शिवम सिंह,  विदवथ कावेरप्पा, तनय त्यागराजन, क्रिस वोक्स, राइली रूसो, विश्वनाथ प्रताप सिंह,  शशांक सिंह,  प्रिंस चौधरी. 

ये भी पढ़ें Phase 2 Election Live Updates: दूसरे चरण के लिए शुरू हुआ मतदान, पोलिंग बूथ पर दिखी वोटर्स की भीड़

यहां देख सकते हैं IPL 2024 मैच

IPL 2024 मैच की लाइव कमेंट्री हिंदी और अंग्रेजी में स्टार स्पोर्ट्स English 1 HD/SD चैनल और स्टार स्पोर्ट्स Hindi 1 HD & SD चैनल पर देख सकते हैं. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल के अन्य रीजनल चैनल पर तमिल, तेलुगु और बंगाली, कन्नड़ सहित अन्य भाषाओं में आईपीएल 2024 मैच की लाइव कमेंट्री देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें NDTV Exclusive: बस्तर में नक्सली हिंसा में मारे जा रहे निर्दोष लोग, ये आंकड़ें देख चौंक जाएंगे आप 

ये भी कर सकते हैं 

अगर आप अपने मोबाइल फोन से IPL 2024 मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लें. फ्री में जियो सिनेमा पर IPL 2024 का लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा IPL 2024 से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के लिए mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर भी देखी जा सकती है. 

ये भी पढ़ें Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा की जांच हुई CBI के हवाले, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close