विज्ञापन
Story ProgressBack

RCB vs LSG: बेंगलुरु और लखनऊ के बीच आज भिंड़त, चिन्नास्वामी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?

IPL 2024, Royal Challengers Bengaluru VS Lucknow Super Giants Preview: मंगलवार को आईपीएल 2024 का मुकाबला आरसीबी और एलएसजी के बीच होना है. ये मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम एक बार फिर अपने घर में खेलती हुई नजर आएगी.

Read Time: 3 min
RCB vs LSG: बेंगलुरु और लखनऊ के बीच आज भिंड़त, चिन्नास्वामी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?
आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला

Royal Challengers Bengaluru VS Lucknow Super Giants Pitch Report: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच 2 अप्रैल को खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. आरसीबी (RCB) को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं लखनऊ (LSG) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. आइये जानते हैं बेंगलुरु और लखनऊ के बीच होने वाले इस मैच में पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी?

बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद मलती है. गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. मैदान छोटा होने की वजह से चौकों-छक्कों की भी बारिश होती है. वहीं स्पिनर्स के लिए भी ये पिच मददगार साबित होती है. दरअसल, इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छे विकेट मिलते है.

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 90 मैच खेले गए हैं. इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 37 मैच, जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम ने 49 मैच जीते हैं. यहां टीमों को चेज करना पसंद है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है. इस पिच पर बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है, लेकिन कई बार छोटे स्कोर भी देखने को मिलते है.

RCB और LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसफ, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम करन, यश दयाल, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह.

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, यश ठाकुर, प्रेरक मांकड़, शमर जोसेफ, अमित मिश्रा, मयंक यादव, मोहसिन खान, अर्शिन कुलकर्णी, शिवम मावी, एम. सिद्धार्थ, के. गौतम, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान. 

कब शुरू होगा RCB और LSG के बीच मैच?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मुकाबला मंगलवार, 2 अप्रैल शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि टॉस शाम 7 बजे होगा. ये मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) में होगा. 

कहां देख सकेंगे IPL 2024 मैच?

आईपीएल मैच की लाइव कमेंट्री आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं. दरअसल, अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री के लिए Star Sports English 1 HD/SD और हिंदी में कमेंट्री Star Sports Hindi 1 HD & SD पर देख सकते हैं. इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री आप देख सकेंगे. वहीं आप अपने मोबाइल पर आईपीएल का मैच देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप पर फ्री में लाइव-स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स के लिए आप mpcg.ndtv.in या ndtv.in पर जाकर भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़े: MI vs RR: वानखेड़े के मैदान में मुंबई और राजस्थान के बीच मुकाबला, जानें बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होगा राज?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close