विज्ञापन

साउथ अफ्रीका टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, मोहम्मद शमी बाहर; ODI से रो-को बाहर?

India vs South Africa Test Series 2025 के लिए Team India का ऐलान हो गया है. Rishabh Pant की शानदार वापसी हुई है और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि Mohammed Shami टीम से बाहर हैं. Shubman Gill को कप्तान नियुक्त किया गया है.

साउथ अफ्रीका टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान! ऋषभ पंत की वापसी, मोहम्मद शमी बाहर; ODI से रो-को बाहर?

India vs South Africa Test Squad: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है और इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. सबसे बड़ी खबर है ऋषभ पंत की वापसी हुई है, उन्हें उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी दी गई है. यह उनकी लंबी चोट के बाद लाल गेंद वाले क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी मानी जा रही है. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एक बार फिर स्क्वाड से बाहर रहेंगे.

पिछले एक साल से मैदान से दूर रहे ऋषभ पंत अब पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए टीम से खेलते हुए 90 रनों की पारी खेली थी, जिससे उनकी फॉर्म और फिटनेस दोनों पर मुहर लग गई. इंग्लैंड दौरे के दौरान लगी गंभीर चोट के बाद यह उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ होगी. इस बार पंत न सिर्फ विकेटकीपिंग करेंगे बल्कि उप-कप्तान के रूप में नेतृत्व की भूमिका भी निभाएंगे.

शुभमन गिल को मिली कप्तानी 

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को इस टेस्ट सीरीज़ के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है. चयनकर्ताओं ने इस बार टीम में युवा और अनुभव का बेहतरीन संतुलन बनाया है. गिल के साथ पंत उप-कप्तान रहेंगे, जबकि टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, और देवदत्त पडिक्कल जैसे उभरते खिलाड़ी शामिल हैं. विकेटकीपर विकल्प के रूप में ईशान किशन और प्रभसिमरन सिंह को भी टीम में जगह दी गई है.

बुमराह-सिराज की जोड़ी

इस बार तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी. इसके अलावा आकाश दीप को भी टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर जैसे भरोसेमंद नाम मौजूद हैं, जो दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत की बड़ी ताकत साबित हो सकते हैं.

साउथ अफ्रीका भी तैयार, बावुमा की वापसी

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी बड़ा बदलाव हुआ है. कप्तान टेम्बा बावुमा चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. वह 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता और 22 से 26 नवंबर तक गुवाहाटी में होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम की अगुवाई करेंगे. वहीं, डेविड बेडिंघम और प्रेनेलन सुब्रायन को टीम से बाहर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- सपने में क्यों दिखते हैं भगवान? इसके पीछे छिपा है ये रहस्यमयी संकेत, जानकर उड़ जाएंगे होश

वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं विराट-रोहित

सफेद गेंद क्रिकेट में भी बदलाव की चर्चा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 13 नवंबर से शुरू होगी, लेकिन इसमें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की संभावना कम है. दोनों अब मुख्य रूप से 50 ओवर फॉर्मेट पर फोकस कर रहे हैं, इसलिए चयनकर्ता उन्हें आराम दे सकते हैं. तीनों मैच डे-नाइट होंगे और राजकोट में खेले जाएंगे.

साउथ अफ्रीका टेस्ट के खिलाफ भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान व विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close