विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों में मिली जगह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला, प्लेइंग इलेवन में इन खिलाड़ियों में मिली जगह

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारत इस मुकाबले से एशिया कप अभियान की शुरुआत कर रहा है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी इस मैच को जीतकर, जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. वहीं पाकिस्तान ने एशिया कप का पहला मुकाबला नेपाल के खिलाफ खेला था. पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ मैच में बड़ी जीत दर्ज की थी. ऐसे में बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तानी टीम अपने जीत के अभियान को आगे बढ़ाना चाहेगी. पाकिस्तान के खिलाफ इस अहम मुकाबले में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. अय्यर लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को भी मौका मिला है. श्रेयस अय्यर ने जनवरी 2023 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था.

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है, ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो तेजी से रन बटोरे. वहीं बारिश के कारण अगर मुकाबला धुला तो टीम इंडिया को नेपाल के खिलाफ मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा पाकिस्तान, जिसने नेपाल के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, वो 3 अंकों के साथ ग्रुप ए से सुपर-4 के लिए क्लावीफाई कर जाएगी.

वहीं रोहित ने टॉस जीतकर कहा कि, "हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. हम मौसम के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं. अच्छा क्रिकेट खेलना है, आपको चुनौती को स्वीकार करना होगा, स्थिति को स्वीकार करना होगा.वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हमें कुछ समय का अवकाश मिला. अय्यर और बुमराह वापस आ गए हैं और हमें तीन के साथ उतरेंगे. दो स्पिनर -कुलदीप और जड़ेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. "

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close