एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान आर. प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-4 राउंड में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. वहीं इस अहम मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में श्रेयर अय्यर और मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है, जबकि जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल हुए हैं. केएल राहुल लंबे समय से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर थे. वहीं सुपर-4 चरण के लिए वो टीम इंडिया में हाल ही में शामिल हुए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय बाद एक्शन में दिखाई देंगे. वहीं प्लेइंग इलेवन में शमी और अय्यर को जगह नहीं मिलने पर रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान अपनी बात कही.
भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रिण मिलने पर रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे. रोहित शर्मा ने कहा,"पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. सामने चुनौती होगी, लेकिन जिस तरह हम लोगों ने पिछली बार बल्लेबाजी की थी, उससे हमें आत्मविश्वास मिलता है. हमारे लिए हर खेल महत्वपूर्ण है, लेकिन एक समय में एक चीज पर ध्यान देना चाहिए." वहीं मैच के दौरान बारिश को लेकर रोहित शर्मा ने कहा,"(बारिश में देरी पर) यह खेल की प्रकृति है, इससे हमें तैयारी के लिए अच्छा समय मिला और अब हम अच्छा खेलने की कोशिश करेंगे." टीम इंडिया में बदलाव को लेकर रोहित ने कहा,"बुमराह की वापसी और एक ज़बरदस्ती बदलाव, श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन है इसलिए केएल राहुल उनकी जगह आए हैं."
एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने साफ तौर पर कहा था कि केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं और वो ग्रुप स्टेज के मुकाबले से बाहर रहेंगे. भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ मुकाबले खेले. जहां पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश के कारण धुल गया था वहीं नेपाल के खिलाफ मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी. केएल राहुल सुपर-4 चरण से पहले टीम इंडिया से जुड़े हैं.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), इमाम-उल-हक, फखर जमां, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी , हारिस रऊफ.
यह भी पढ़ें: विश्व कप में गदर मचाने के लिए IPL में 8 साल बाद वापसी कर सकता है यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
यह भी पढ़ें: विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने पर यजुवेंद्र चहल ने लिया ये फैसला, अब इस देश में खेलते आएंगे नजर