
India Test Squad for England Tour 2025: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा कर दी गई है. शुभमन गिल को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है. इस बारे में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, ''श्रेयस ने सीमीत ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है, घरेलू सर्किट में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर वह ऐसे ही अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे तो मुझे विश्वास है कि वह टेस्ट में भी जल्द वापसी सुनिश्चित करने में सफल हो पाएंगे. हालांकि इस समय भारतीय दल में उनके लिए जगह नहीं थी."
India vs England Test Series Squad Annoucement | New Test Captain Named | BCCI Press Conference LIVE | #INDvsENG | #INDvENG | #IndiavsEngland | #TestCricket | #TestCaptain | #TeamIndia https://t.co/ue8DXwxj29
— Indian Cricket Team (@incricketteam) May 24, 2025
शमी को मौका नहीं
मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने कहा कि इंग्लैंड दौरा चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन गिल पर उन्हें पूरा विश्वास है. वहीं आगरकर ने कहा कि नायर के अनुभव का इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को फ़ायदा मिलेगा. जहां एक ओर शार्दुल ठाकुर की टीम में वापसी हुई है वहीं शमी को मौका नहीं मिल पाया. शमी चोट से जूझ रहे हैं. तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह के कंधों पर रहेगा. जबकि फिरकी की कमान रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के पास रहेगी.
Shubman Gill-led #TeamIndia are READY for an action-packed Test series 💪
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
A look at the squad for India Men's Tour of England 🙌#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/y2cnQoWIpq
बुमराह या राहुल को कमान क्यों नहीं?
कप्तान चुनने के निर्णय को लेकर आगरकर ने कहा कि बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए बतौर गेंदबाज उनकी सेवाएं लेने का निर्णय लिया गया जबकि केएल राहुल को कप्तानी किए काफी लंबा समय बीत चुका है, इसलिए राहुल कप्तानी की चर्चा में नहीं थे. आगरकर ने कहा कि यह सीरीज़ राहुल के लिए एक बड़ी सीरीज होगी. वहीं साई सुदर्शन को लेकर आगरकर ने कहा कि उन्हें IPL के प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुना गया बल्कि पिछले कुछ वर्षों से साई सुदर्शन के प्रदर्शन पर निगाहें थीं.

India vs England Test Series Squad: ऐसी है टीम इंडिया
ऐसी है टीम
टीम में शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, KL राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं.
ऐसा है टेस्ट मैचों का कार्यक्रम
- पहला टेस्ट, 20 जून - हेडिंग्ली
- दूसरा टेस्ट, 2 जुलाई - एजबेस्टन
- तीसरा टेस्ट, 10 डुलाई - लॉर्ड्स
- चौथा टेस्ट, 23 जुलाई - ओल्ड ट्रैफ़र्ड
- पांचवां टेस्ट, 31 जुलाई - द ओवल
भारत अपने दौरे की शुरुआत बेकनहम में भारत ए के ख़िलाफ़ 13 से 16 जून तक चार दिवसीय मैच से करेगा.
गिल का ऐसा रहा है प्रदर्शन
गिल ने कभी टेस्ट या वनडे में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उन्होंने पांच टी20 मैचों में भारत की कप्तानी की है. गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने भारत के 2020-21 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एमसीजी टेस्ट में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. उनके घर में (42.03) और बाहर (27.53) औसत में बड़ा अंतर है. आगामी सीरीज गिल का पहला पूरा दौरा होगा. उन्होंने 2021 और 2023 में वहां पर दो WTC फाइनल खेले हैं और 2021 दौरे पर वह पांचवां टेस्ट भी खेला था, जो कोविड-19 की वजह से स्थगित करने के बाद खेला गया था.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली कमान
यह भी पढ़ें : Team India Arrival: विश्व विजेता टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ पहुंची दिल्ली, एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच को कहा अलविदा, जानिए मैसेज में क्या लिखा
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Test Retirement: 14 साल बाद विराम! टेस्ट क्रिकेट से किंग कोहली का संन्यास, 'विराट' हैं आंकड़े