
India vs Netherlands World Cup 2023 Match: विश्व कप 2023 का आखिरी लीग (Last League Match of World Cup 2023) मुकाबला आज भारत और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium Bengaluru) में आमने-सामने होंगी. मैच दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा, वहीं इससे आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे टॉस होगा. बता दें कि आज का मैच विश्व कप टूर्नामेंट का आखिरी लीग मैच होगा.
जानें पिच रिपोर्ट और वेदर कंडीशन
पिच के बारे में बात करें तो बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जमकर रन बरसते हैं. छोटा ग्राउंड और बैंटिंग के अनुकूल पिच होने के कारण इस ग्राउंड में विश्व कप के दौरान जमकर रन देखने को मिले हैं. माना जा रहा कि अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो एक विशाल स्कोर देखने को मिल सकता है. वहीं मौसम की बात करें तो, बेंगलुरु में आज का मौसम साफ रहेगा और बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.
भारतीय टीम रही है अजेय
भारतीय टीम विश्व कप (World Cup 2023) में अब तक अजेय रही है. टीम ने अभी तक खेले गए सभी आठों मैच जीते हैं. जिसके बाद भारतीय टीम लगातार नौवां मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल (World Cup Semifinals) की तैयारी को और पुख्ता करना चाहेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. वहीं नीदरलैंड की बात करें तो उसकी नजर तीसरी जीत पर होगी. नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की थी.
भारत और नीदरलैंड वनडे में तीसरी बार आमने-सामने होंगे. अब तक दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए हैं, जो कि दोनों ही विश्व कप में हुए हैं. जिन्हें भारतीय टीम ने जीता है.
करियर बदलने वाले मैच के लिए तैयार वान बीक
नीदरलैंड के ऑलराउंडर लोगान वान बीक का मानना है कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले विश्व कप मैच में उनकी टीम के खिलाड़ियों के लिए करियर बदलने का मौका है. वान बीक ने सात मैच में 12 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने कहा, "हम खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलकर सबसे अद्भुत क्रिकेट अनुभव हासिल करने के करीब हैं." उन्होंने कहा, "हां, यह थोड़ा दबाव भरा भी है लेकिन उत्साह भरा भी है. यह हमारे लिए एक मौका है और अगर हमारे खिलाड़ी उन्हें हराने में सफल रहते हैं तो यह बहुत बड़ा उलटफेर होगा. कुछ खिलाड़ी शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत अपने करियर की दिशा बदल सकते हैं."
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर
नीदरलैंड: वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडाड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगन वान बीक, रूलोफ वान डेर मर्वे, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, विक्रमजीत सिंह, शारिज अहमद, नूह क्रोज
ये भी पढ़ें - IND-AUS के बीच होने वाले T20 मैचों में हुआ बदलाव, रायपुर में खेला जा सकता है चौथा मुकाबला
ये भी पढ़ें - इन क्रिकेटरों ने बदला अपना धर्म, लिस्ट में 2 भारतीयों के नाम भी शामिल