
ICC World Cup Final 2023: विश्व कप का फाइनल (ODI World Cup Final) मुकाबला आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. भारत की जीत के लिए देशभर में पूजा-अर्चना की जा रही है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खास अंदाज में टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं.
India Indiaaa! 🇮🇳#CWC23Final pic.twitter.com/Ykc5l3tD9G
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 19, 2023
सचिन ने 'एक्स' पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी के स्टैच्यू के पीछे खड़े दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''India Indiaaa!''
अभिनेता अनुपम खेर ने 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ''तो दोस्तों! आज 140 करोड़ भारतवासियों के दिलों से भारत की जीत की गूंज सुनाई देगी।जय हो! जय हिन्द! जय भारतीय क्रिकेट टीम की!''
तो दोस्तों! आज 140 करोड़ भारतवासियों के दिलों से भारत की जीत की गूंज सुनाई देगी।जय हो! जय हिन्द! जय भारतीय क्रिकेट टीम की! 🙏❤️🇮🇳🇮🇳❤️ #WorldCup #Cricket #India #Prayers pic.twitter.com/V0erjM0ody
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 19, 2023
टीम इंडिया की विश्व कप जीत के लिए महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के साथ खेल में उतर रहा है, जबकि भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया.
Bhasma Aarti performed at Mahakaleshwar Jyotirlinga temple for team India's World Cup victory.pic.twitter.com/4PciDTefDc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने सैंड आर्ट बनाकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं. सुदर्शन ने लगभग 500 स्टील के कटोरे और 300 सौ क्रिकेट गेंदों का इस्तेमाल करके विश्व कप ट्रॉफी की एक रेत की मूर्ति बनाई है. उन्होंने टीम को बधाई देते हुए लिखा, ''गुड लक''
GOOD LUCK #TeamIndia 🇮🇳
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) November 18, 2023
For #CWC23 final #INDvAUS #CricketWorldCup2023 @ICC @BCCI pic.twitter.com/UBK01q932D
पुणे में विराट कोहली और रोहित शर्मा के पोस्टर पर दूध चढ़ाते फैन्स.
Fans offering milk to posters of Virat Kohli and Rohit Sharma in Pune. pic.twitter.com/sp3MwrT6Gp
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 19, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup Final 2023: AUS सावधान! इस मैदान पर शुभमन अकेले ही पलट सकते हैं पूरा खेल...