
IPL 2024 AUCTION : IPL ऑक्शन (IPL Auction) 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रहा है जिसके लिए 333 खिलाड़ियों की लिस्ट भी बन चुकी है. जिनमें से मात्र 77 खिलाड़ियों का ही चयन किया जाना है. वहीं अब IPL ऑक्शन से ठीक पहले इंग्लैंड के दो धाकड़ बल्लेबाजों ने लाजवाब पारियां खेलते हुए आईपीएल ऑक्शन के लिए अपनी वैल्यू बढ़ा ली है. इंग्लैंड वर्सेस वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के खिलाफ हुए T20 मुकाबले में इंग्लैंड के फिल साल्ट (Phil Sult) और हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने धमाकेदार अंदाज में ताबड़तोड़ रन जुटा लिए हैं. जिसके बाद अब ये दोनों 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के नज़रों पर तो जरूर आ गए होंगे.
इंग्लैंड - वेस्टइंडीज T20 मैच
वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच T20 मुकाबला रविवार को खेला गया. इस T20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में फिल साल्ट ने 56 गेंद पर 109 रन की नाबाद और शानदार शतकीय पारी खेली. जिसने इंग्लैंड को जीत का मजबूत आधार दे दिया था. वहीं हैरी ब्रुक ने मात्र 7 गेंद पर 31 रन जड़ दिए. हैरी ब्रुक की यह पारी इसलिए भी खास है क्योंकि जब वह क्रीज पर आए तब इंग्लैंड को 13 गेंद पर 37 रन की जरूरत थी वही ब्रुक ने 7 गेंद पर 31 रन जड़कर अपनी टीम को एक गेंद बाकी रहते हुए एक रोमांचक जीत दिला दी.
ऑक्शन रिलीज लिस्ट में शामिल थे नाम
फिल साल्ट और हैरी ब्रुक ये दोनो ही खिलाड़ी इस बार आईपीएल की अपनी अपनी स्क्वाड से रिलीज कर दिया गए थे. हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) में रिलीज किया है और फिल साल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले ऑक्शन में हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ की एक बड़ी कीमत में खरीदा था. पिछले बार हैरी ब्रुक का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए था. ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हैदराबाद में जमकर होड़ देखने को मिली. और आखिरकार हैदराबाद ने ब्रुक को अपने टीम में शामिल करके बाजी मार ली थी.
वहीं फिल साल्ट की बात करे तो पिछले साल दिल्ली कैपिटल (DC) ने फिल को उनके बसे प्राइज 2 करोड़ रुपए में ही खरीद लिया था. फिल साल्ट ने दिल्ली के लिए कुछ ही मैच में रन जड़े थे. इस बार भी साल्ट को रिलीज किया गया है लेकिन उन्होंने इस बार आपकी बसे प्राइज घटाकर 1.5 करोड़ कर दी है. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल लाजवाब परी को देखने के बाद उन्हें अपनी बेस प्राइस से 2 से 3 गुना ज्यादा रकम भी मिल सकती है.