
IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन (IPL Auction) की डेट पहले ही घोषित कर दी गई थी. जो की इसी महीने 19 दिसम्बर को दुबई (Dubai) में किया जाएगा. इस बार होने जा रहे ऑक्शन में कल 333 खिलाड़ी शॉर्ट लिस्ट हुए हैं. जिनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही टीम में चुना जाएगा. इनमें 30 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. तो चलिए जानते हैं इस ऑक्शन की पूरी डिटेल्स.
कितने बजे से शुरू होगा ऑक्शन?
आईपीएल (IPL 2024) ऑक्शन की बात करते समय सबसे पहले आपके दिमाग में यह सवाल आता है कि इस बार का ऑक्शन कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगा? आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में स्थानीय समय अनुसार 11:30 बजे और भारत के समय के अनुसार दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि आईपीएल का कोई ऑक्शन भारत से बाहर किसी दूसरे देश में किया जा रहा है. हालांकि IPL के मैच साउथ अफ्रीका और यूएई में कराए जा चुके हैं.
कितने प्लेयर्स का होगा ऑक्शन?
इस बार आईपीएल के ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है जिनमें 214 खिलाड़ी भारत के ही हैं जबकि 119 खिलाड़ी विदेशी हैं. जिनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा उनमें 30 खिलाड़ी विदेशी होंगे. इस ऑक्शन में 11 देशों से टोटल 119 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ी इंग्लैंड (25) और ऑस्ट्रेलिया (21) के हैं. एसोसिएट नेशंस नामीबिया और नीदरलैंड से भी 1-1 खिलाड़ियों ने ऑक्शन में भाग लेंगे. इस ऑक्शन में 23 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइज पर रजिस्ट्रेशन कराया है और 13 खिलाड़ियों ने 1.50 करोड़ रुपए की बेस्ट प्राइस पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
कहां देख पाएंगे लाइव?
अगर आप भी इस बार आईपीएल के ऑक्शन को देखना चाहते हैं तो आपको मुफ्त में अपने घर पर बैठे मोबाइल फोन पर ही लाइव स्ट्रीमिंग करके देख सकते हैं. यह लाइव स्ट्रीमिंग आपको जिओ सिनेमा (Jio Cinema) पर मिलेगी. 19 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे से आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़े : धोनी की याचिका पर पूर्व आईपीएस को मिली कारावास की सजा, जानें क्या है मामला