
ICC Men's Cricket World Cup 2023 Semi-Final Race : क्रिकेट वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल (Cricket World Cup Point Table 2023) में नजर दौड़ाएं तो मोटे तौर पर सेमीफाइनल (Semi Final) की टॉप-4 टीमों की स्थिति स्पष्ट दिख रही है, लेकिन ऐसा नहीं है कि बाकी टीमों के लिए सेमीफाइनल तक पहुंचने के रास्ते बंद हो गए हैं. इस समय की स्थिति में बांग्लादेश को छोड़कर सभी टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. आइए जानते हैं उन सभी पक्षों को जहां से सेमीफाइनल खेल सकती हैं?
अभी की स्थिति में ये 4 टीमें है मजबूत दावेदार
इस समय टीम इंडिया (Team India) पॉइंट्स टेबल (WC Points Table) पर सबसे ऊपर है. उसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa), न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे पायदान पर हैं. इस लिहाज से ये चारों टीमें फिलहाल के लिए सेमीफाइनल की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं.

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table
Photo Credit: ICC
भारत : एक जीत से पक्की करेगी सेमी की सीट
टीम इंडिया इस समय 6 के 6 मैच जीतकर 12 अंक बटोर चुकी है, वहीं नेट रनरेट (Net Run Rate) की बात करें तो भारतीय टीम का रन रेट +1.405 है. अभी भारत को श्रीलंका (Sri Lanka), साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स (Netherlands) के साथ मैच खेलना है.
दक्षिण अफ्रीका : 3 में से 2 मैचे जीतने हाेंगे
साउथ अफ्रीका की टीम इस बार बेहतरीन फार्म में दिख रही है, लेकिन इस टीम के साथ चोकर्स (Chokers) का दाग भी लगा है. फिलहाल टीम 6 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, वहीं इसका नेट रन रेट +2.032 भी बेहतर है. आज इस टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से है, इसके बाद इसे भारत और अफगानिस्तान (Afghanistan) का भी सामना करना है.

Photo Credit: AFP
न्यूजीलैंड : 14 पॉइंट के लिए सभी तीनों मैच करने होंगे अपने नाम
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड को अभी तक 6 में 4 मैचों अपने नाम किए हैं जबकि दो मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. हालांकि कीवी टीम का नेट रन रेट पॉजिटिव (+1.232) है. आज इस टीम के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती है, वहीं आगे पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका भी हैं.
ऑस्ट्रेलिया : सेमीफाइनल का टिकट पाने के लिए अपनानी होगी न्यूजीलैंड की राह
न्यूजीलैंड की तरह ही ऑस्ट्रेलिया का गणित इस समय है, अंक तो दोनों टीम के समान (8-8) है लेकिन रनरेट के मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम (+1.232) कीवी टीम (+0.970) से पीछे है. अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड (England), अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Bangladesh) से भिड़ना है.
पाकिस्तान : मैच के साथ रन रेट का भी रखना होगा ध्यान
शानदार पेस बॉलिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर पाकिस्तान टीम के लिए यह वर्ल्ड एक बुरे सपने की तरह रहा है. अब खेले गए सात मुकाबलों में टीम को 4 हार और 3 जीत नसीब हुई है. फिलहाल टीम के 6 अंक हैं और रन रेट -0.024 है. पाकिस्तान को सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए आगे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से मुकाबला करना है.
अफगानिस्तान : 3 जीत-3 हार, उम्मीदें बरकरार
अब तक मैचों में अफगानिस्तान को 3 जीत और 3 हार मिली है, अभी भी टीम की सेमीफाइनल तक पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है. अफगान टीम का रन रेट इस समय -0.718 है. अभी टीम को नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से दो-दो हाथ करना है.
श्रीलंका : सेमी के लिए न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया को कम से कम 2 मैच हारने होंगे
श्रीलंकाई टीम 6 में से 4 हार और 2 जीत की स्वाद चख चुकी है, टीम का रन रेट -0.275 है. अभी टीम को इंडिया, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का सामना करना है.
नीदरलैंड्स : श्रीलंका वाली है स्थिती
नीदरलैंड्स टीम भी 6 में से 4 हार और 2 जीत मिली है, नेट रन रेट -1.277 है. अभी टीम को अफगानिस्तान, इंग्लैंड और इंडिया से मुकाबला करना है.
इंग्लैंड : खुद के साथ दूसरे टीमों पर बढ़ी निर्भरता
विश्व विजेता इंग्लैंड के लिए यह वर्ल्ड कप सबसे खराब टूर्नामेंट में से एक रहा है. अभी तक टीम को 6 में 5 हार और 1 जीत हासिल हुई है. इंग्लिश प्लेयर्स (English Players) को आगे ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान से भिड़ना है.
बांग्लादेश की टीम 7 में ये 6 मैच हार चुकी है, टीम का नेट रन रेट -1.446 है. ऐसे में टीम के लिए सेमीफाइनल के सभी दरवाजे बंद हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें : CWC2023 : टीमों ने लगाया मैचों का "छक्का"- अब तक IND, SA, NZ, AUS रहीं दमदार, ENG-PAK की क्यों हुई हार?