
Gautam Gambhir News: केकेआर (KKR) आईपीएल 2024 में फाइनल में पहुंच चुकी है. जिसका श्रेय काफी हद तक इस टीम के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को दिया जा सकता है. वहीं गौतम गंभीर को लेकर इस समय एक चर्चा जोरों पर हैं. गंभीर भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का हेड कोच बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) भी गौतम को लेकर गंभीर दिख रही है.
गौतम गंभीर क्यों बन सकते हैं भारतीय टीम के कोच?#GautamGambhir pic.twitter.com/FwukYcB4eg
— NDTV Sports Hindi (@NDTVSportsHindi) May 25, 2024
पलट दी केकेआर की किस्मत
बता दें कि गंभीर इस समय केकेआर के मेंटर पद पर है और इस सीजन केकेआर की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. गंभीर ने इस टीम की किस्मत ही पलटकर रख दी है. गंभीर के आने से केकेआर की टीम में काफी बदलाव आए हैं. जिस तरह से गंभीर ने टीम को संभाला है. उस खासियत को देखते हुए बीसीसीआई को कोच पद के लिए भारत का ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सबसे सही उम्मीदवार नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों गंभीर कोच की रेस में सबसे आगे हैं.
LSG के मेंटर रहे हैं गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने केकेआर के कप्तान रहते हुए दो बार इस टीम को चैंपियन बनाया था. साल 2012 और 2014 में टीम चैंपियन बनी थी. इसके बाद गंभीर लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के मेंटर बने थे. उनकी मेंटरशिप में लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम साल 2022 के आईपीएल में क्वालीफाई करने में सफल रही थी. वहीं अब गंभीर के आने के बाद केकेआर के तो रंग ही बदल गए हैं और ये टीम आईपीएल ट्राफी जीतने से बस एक कदम की दूरी पर है.
इस बार नहीं कोई भी नई कंट्रोवर्सी
पिछले सीजन में विराट कोहली के साथ आईपीएल के दौरान गंभीर की काफी बहस हुई थी. लेकिन इस सीजन गंभीर खुद कोहली के पास गए और उनसे हाथ मिलाकर पुरानी बातों को खत्म कर दिया. कोहली के साथ गंभीर बिल्कुल दोस्त की तरह नजर आए. सोशल मीडया पर गंभीर और कोहली के बीच हुई बातचीत की तस्वीर भी सामने आई थी. गंभीर पहले से ज्यादा मैच्योर लग रहे हैं.
KKR के खिलाड़ियों में पैदा किया जीत का जज्बा
पिछले सीजन और इस सीजन के केकेआर टीम में ज्यादा बदलाव नहीं हैं. इस बार गंभीर ने 25 करोड़ में मिचेल स्टार्क को टीम में रखकर सभी को चौंका दिया था. इसके अलावा टीम में ज्यादा बदलाव नहीं थे. गंभीर ने नरेन से ओपनिंग करवाई तो वहीं रसेल को ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए कहा. गंभीर की मेंटरशिप में वरुण चक्रवर्ती का परफॉर्मेंस में भी निखार आया है. गंभीर ने खिलाड़ियों में जीत का जज्बा भरने का जो काम किया उसने ही केकेआर के आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया है.
ये भी पढ़ें Dinesh Karthik: 16 साल, 6 टीम और 1 खिताब... थम गया दिनेश कार्तिक का सफर, IPL से लिया संन्यास