विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

Cricket : वर्ल्ड कप में हार के बाद अमूल गर्ल ने खास मैसेज से बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

अमूल इंडिया (Amul India) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक खिलाड़ी टीम इंडिया की नीली जर्सी पहने हुए उदास व निराश अवस्था में बैठा हुआ दिख रहा है, उसके एक बगल में अमूल गर्ल दिख रही है तो दूसरी तरफ बैट रखा हुआ है.

Cricket : वर्ल्ड कप में हार के बाद अमूल गर्ल ने खास मैसेज से बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

ICC Cricket World Cup 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men's Cricket World Cup 2023) शानदार सफर तय करते हुए फाइनल तक पहुंची थी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले से पहले तक टीम इंडिया अजेय रही थी. लेकिन क्रिकेट महाकुंभ के महामुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का न केवल विजय रथ रोका बल्कि उसे वर्ल्ड कप ट्रॉफी से भी दूर कर दिया. अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जाती तो टीम इंडिया तीसरी बार इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमा लेती. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार इस ट्रॉफी को अपने पाले में कर लिया है. भारतीय टीम की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत देश भर के कई दिग्गजों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है. वहीं अपने क्रिएटिव विज्ञापन (Amul Creative Advertisement) के लिए दुनिया भर में अलग पहचान रखने वाली अमूल कंपनी ने भी टीम इंडिया की हौसला अफजाई की है. आइए जानते हैं अमूल ने क्या मैसेज दिया है?

डोंट बी ब्लू, मेन इन ब्लू!

अमूल इंडिया (Amul India) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें एक खिलाड़ी टीम इंडिया की नीली जर्सी पहने हुए उदास व निराश अवस्था में बैठा हुआ दिख रहा है, उसके एक बगल में अमूल गर्ल दिख रही है तो दूसरी तरफ बैट रखा हुआ है.

पोस्टर के ऊपरी हिस्से में लिखा है "डोंट बी ब्लू, मेन इन ब्लू!" जबकि निचले हिस्से में लिखा है "अमूल टेस्ट इन यलो".

 यहां पर यलो जहां एक ओर अमूल बटर (Amul Butter) को रिप्रेजेंट कर रहा है वहीं दूसरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इंगित कर रहा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पीली रंग की है.

 वर्ल्ड कप की उपलब्धियों के लिए टीम की हौसला अफजाई

अमूल इंडिया ने इस पोस्टर के साथ जो कैप्शन दिया है, उसमें लिखा है "#Amul Topical: Kudos to our Indian cricket team for their WC achievements!" (अमूल टॉपिकल : भारतीय टीम को उनकी वर्ल्ड कप की उपलब्धियों पर बधाई!)

इससे पहले कोहली की 50वीं सेंचुरी को किया था सेलिब्रेट

अमूल इंडिया ने इसस पहले अपने क्रिएटिव एड के जरिए विराट कोहली (Virat Kohli) की ऐतिहासिक 50वीं सेंचुरी को (50th ODI Century of Virat Kohli) सेलिब्रेट किया था. जिसके कैप्शन में कंपनी ने लिखा था "#Amul Topical: The legendary batsman hits 50th ODI century!" 

अमूल जिस क्रिएटिव तरीके से पोस्टर तैयार करता है उससे उनकी एड टीम को जमकर सराहना मिल रही है. विराट कोहली वाली पोस्ट में एक यूजर ने लिखा, "इस तरह के कैप्शन के पीछे कौन है?" वहीं अन्य यूजर ने लिखा "टीम अमूल... आप लोग गजब के हो."

यह भी पढ़ें : World Cup : भारत ने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड को किसमें पछाड़ा, रोहित-कोहली-शमी-मैक्सवेल-हेड किस-किस ने बनाए रिकॉर्ड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
T20 Women's World cup 2024: दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम भी साबित हुई चोकर्स, हारी फाइनल, न्यूजीलैंड की झोली में गिरा खिताब
Cricket : वर्ल्ड कप में हार के बाद अमूल गर्ल ने खास मैसेज से बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला
IPL 2024 Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Ekana stadium in Lucknow today playing eleven pitch report and match prediction
Next Article
MI vs LSG: आज मुंबई और लखनऊ के बीच होगी भिड़ंत, जानें इकाना की पिच पर किसका होगा राज?
Close