Pakistan Ruled Out from T20 WC 2024 Memes Viral: पाकिस्तान की टीम का एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब (T20 World Cup title) जितने का सपना चकनाचूर हो गया है. दरअसल, अमेरिका और आयरलैंड (USA vs IRE) के बीच 14 मई को होने वाले मैच के रद्द होने के कारण पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. पिछली बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तान की टीम अब आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी सुपर-8 में नहीं पहुंच सकती है. वहीं सुपर 8 की रेस से पाकिस्तान के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें लोग एक्स (ट्विटर) पर रिएक्शन दे रहे हैं जो तेजी से वायरल हो रहे हैं. देखिए एक झलक...
विक्रम के नाम के एक यूजर ने लिखा- 'बाय बाय पाकिस्तान'
Bye bye Pakistan 👋🏻😂#PakistanCricket pic.twitter.com/FKEUSiJbxr
— विक्रम 𝘬ꪊꪑꪖ𝘳 🐦🪅 (@printf_meme) June 14, 2024
Rushi shinde नाम के अन्य यूजर ने लिखा- 'कराची हवाईअड्डे के लिए पाकिस्तान ने क्वालीफाई किया.'
Pakistan has Qualified For Karachi Airport Successfully 😂#USAvsIRE#T20WorldCup2024#Pakistan#india#florida
— Rushi shinde (@Rushish88137970) June 14, 2024
रंगानाथ नाम के एक यूजर ने लिखा- 'अलविदा पाकिस्तान.'
Well done USA! Good bye Pakistan 👋#IREvsPAK #pakistan pic.twitter.com/8meON6uQJd
— Ranganath RNG (@ranganathrng) June 14, 2024
Tamim नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अभी डिप्रेशन में हैं हम'
Pakistan is out of T20Worldcup 📣
— Tamim (@iamtammim) June 14, 2024
BABAR Azam 📣
Pakistan Team is kick out from T20Worldcup .
Babar Azam is already reach to Pakistan. #T20WorldCup #Pakistan pic.twitter.com/Tc5bgeBl4X
जय नाम के यूजर ने लिखा- 'कुदरत का इंतकाम'
Qudrat ka Nizam ❌
— Jai (@JununCricket) June 14, 2024
Qudrat ka Inteqam ✅#USAvsIRE#Budget2024#Florida#G72024#Melodi pic.twitter.com/0R6Dp5JTR4
राजा बाबू नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा- 'बाबर घर जाते हुए.'
Babar Ghar jate huye #USAvsIRE pic.twitter.com/nfgayMSSq5
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) June 14, 2024
कैसे टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के रेस से बाहर हुई पाकिस्तान की टीम?
शुक्रवार, 14 मई को अमेरिका और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. वहीं मैच रद्द होने के बाद दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिला.अमेरिका ने अब तक 4 मैच में से 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 1 हार गई, जबकि 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गई. वहीं मैच रद्द होने के बाद अमेरिका को 1 पॉइंट मिला, जिसके बाद टीम के पास 5 पॉइंट्स हो गए हैं.
इधर, पाकिस्तान ने भी 3 मैच खेले हैं, जिसमें से 1 मैच में जीत और 2 में हार मिली. बता दें कि टीम के पास 2 पॉइंट्स हैं. अगर टीम आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीत भी जाती है तो टीम के पास 4 पॉइंट्स ही होंगे, जो अमेरिका को पीछे छोड़ने के लिए काफी नहीं है.