(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

बारिश ने धुले पाकिस्तान के अरमान, जानें कैसे T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई PAK टीम?

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता कट गया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

आयरलैंड-अमेरिका के बीच मैच रद्द होने के कारण पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 30वें मुकबाले में अमेरिका का सामना आयरलैंड से होना था, ये मैच गीले मैदान की वजह से रद्द कर दिया गया है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रद्द होते ही पाकिस्तान की टीम की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पाकिस्तान की टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने से चुक गई और T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये पहला मौका है जब पाकिस्तान की टीम पहले ही राउंड में बाहर हो गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 मैच रद्द होते ही USA ने सुपर 8 में जगह बना ली. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पाकिस्तान के साथ-साथ कनाडा और आयरलैंड की टीम भी सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

14 जून को आयरलैंड-अमेरिका के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिला. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

अमेरिका को 4 मैच में 2 जीत, 1 हार मिली, जबकि 1 मैच रद्द हो गया. वहीं मैच रद्द होने के बाद 1 अंक मिले, जिसके बाद टीम को 5 पॉइंट्स हो गए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पाकिस्तान ने 3 मैच खेलें, जिसमें 1 में जीत और 2 मैच में हार मिली. वहीं टीम के पास अभी 2 पॉइंट्स हैं. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

ग्रुप-ए में आज भारत-कनाडा और 16 जून पाकिस्तान-आयरलैंड के बीच होगा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पाकिस्तान की टीम के लिए इस साल का T20 टूर्नामेंट काफी खराब रहा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

पिछली बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली पाकिस्तान की टीम को सबसे पहले अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसके बाद पाकिस्तान को भारतीय टीम से एक बार फिर मुंह की खानी पड़ी पड़ी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

हालांकि कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान को जीत मिली, लेकिन ये जीत उसको एलिमिनेट होने से नहीं बचा सकी.

और देखें

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार के बाद आखिर क्यों बीच मैदान पर रो पड़े नसीम शाह?

Click Here