विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2024

IPL Schedule: BCCI ने जारी किया आईपीएल का फुल शेड्यूल, यहां होगा फाइनल मुकाबला, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024 Full Schedule: बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 का कंप्लीट शेड्यूल जारी कर दिया है. नए शेड्यूल में इस आईपीएल सीजन के क्वालीफायर वेन्यू और फाइनल वेन्यू की जानकारी भी दी हुई है.

IPL Schedule: BCCI ने जारी किया आईपीएल का फुल शेड्यूल, यहां होगा फाइनल मुकाबला, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2024 Full Schedule With Venue: बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL 2024) के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. नए शेड्यूल के अनुसार अब सारे मैच भारत (IPL Matches in India) में ही होंगे. बता दें कि बीसीसीआई ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चलते आईपीएल के पूरे शेड्यूल (IPL Complete Schedule) का ऐलान नहीं किया था. कई दिनों से अटकलें चल रही थी कि लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के बाकी मैच भारत से बाहर आयोजित किए जा सकते हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने होली के दिन, सोमवार को इन अटकलों पर विराम लगा दिया और आईपीएल के कंप्लीट शेड्यूल का अनाउंसमेंट कर दिया.

चेपॉक में होगा फाइनल मुकाबला

इसके साथ ही फाइनल मैच के वेन्यू का पता भी चल गया है. बता दें कि इस बार के आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा इस स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर मुकाबला भी खेला जाएगा. वहीं पहले क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना गया है. इसके पीछे का कारण आईपीएल सीजन 16 के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस का होना है. बता दें कि इन दोनों टीमों के फाइनलिस्ट होने के चलते माना जा रहा था कि इस साल के आईपीएल का फाइनल मुकाबला इन्हीं दोनों टीम में से किसी एक के होम ग्राउंड पर होगा.

दूसरे शेड्यूल में भी पहला मैच CSK खेलेगी

बता दें इससे पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के पहले 17 दिनों का शेड्यूल जारी किया था. पिछले शेड्यूल के मुताबिक 7 अप्रैल तक लीग के कुल 21 मैच खेले जाने हैं. आज जारी हुए शेड्यूल में 8 अप्रैल से आगे के मैच की डिटेल है. बता दें कि पहले शेड्यूल के मुताबिक दूसरे शेड्यूल में भी पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ही खेलेगी. 8 अप्रैल का मैच सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा.

जानें क्वालीफायर और फाइनल की डेट

आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालीफायर और लीग का फाइनल मुकाबला क्रमश: 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें - PBKS vs RCB: पहली जीत के लिए पंजाब से भिड़ेगी विराट कोहली की टीम, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

यह भी पढ़ें - GT vs MI Live: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दी पटखनी, रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close