विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 30, 2023

Asia Cup: विजेता टीम पर होगी पैसों की बरसात, मिलेंगे इतने करोड़, जानिए सभी जानकारी

पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुकाबले से एशिया कप की शुरुआत हो रही है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, इस बार विजेता टीम को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे.

Read Time: 3 min
Asia Cup: विजेता टीम पर होगी पैसों की बरसात, मिलेंगे इतने करोड़, जानिए सभी जानकारी

मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से एशिया कप 2023 की शुरुआत हो गई है. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले मुल्तान में ओपनिंग सेरेमनी हुई, जिसमें पाकिस्तान और नेपाल के कलाकारों ने अपने जलवे बिखेरे.

वहीं, टूर्नामेंट की गत विजेता श्रीलंका गुरुवार 31 अगस्त को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम बांग्लादेश का सामना करेगी. एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में अभी तक भारत और पाकिस्तान फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने नहीं आए हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि कागजों पर मजबूत दिख रही भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने हों. इसके साथ ही इस बार विजेता टीम को भी एक बड़ी इनाम राशि मिल रही है.

श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार, इस बार विजेता टीम को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे. पिछले साल एशिया कप 20 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था. पिछले साल श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. उस दौरान श्रीलंका को खिताब जीतने के बाद 1.5 करोड़ मिले थे, जबकि टूर्नामेंट की रनरअप रही पाकिस्तान को 79 लाख रुपए मिले थे.

भारत में इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन होना है. ऐसे में इस बार एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. नेपाल इस साल टूर्नामेंट में अपना डेब्यू कर रहा है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है.

बता दें, इस बार टूर्नामेंट में सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में जहां भारत, पाकिस्तान और नेपाल हैं तो दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं. दोनों ग्रुप में लीग स्टेज में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर-4 में अपनी जगह बनाएंगी. इसके बाद सुपर-4 में टॉप पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.

बता दें, टूर्नामेंट में इस बार कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे, जहां फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होना है. एशिया कप 2023 के चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम है. टीम इंडिया ने सात बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि इसके बाद लिस्ट में श्रीलंका है, जिसने 6 बार टूर्नामेंट जीता है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: 40 साल में एक बार भी नहीं हुआ भारत और पाकिस्तान का फाइनल, इस बार बदलेगा इतिहास?

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: बांग्लादेश को झटका, टूर्नामेंट के आगाज से पहले बाहर हुआ यह बल्लेबाज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close