विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

Asia Cup 2023: 15 दिन के अंदर तीन बार एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान

एशिया कप 2023 का शेड्यूल सामने आ गया है और भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. लेकिन इसके बाद दो और बार भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला फैंस को देखने को मिल सकता है.

Asia Cup 2023: 15 दिन के अंदर तीन बार एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं भारत-पाकिस्तान
तीन बार हो सकता है भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला

एशिया कप 2023 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. फैंस को जिस बहुप्रतीक्षित मैच का इंतजार है वो 2 सितंबर को खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. हालांकि, टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को होगी और टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं जय शाह द्वारा टूर्नामेंट का शेड्यूल सार्वजनिक किए जाने के बाद से ऐसी उम्मीद की जा रही है कि दोनों देश 15 दिनों के अंदर तीन बार एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं.

क्या है पूरा समीकरण

एशियन क्रिकेट काउसिंल ने एशिया कप 2023 के लिए भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा है. भारत, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है.

ग्रुप ए में पाकिस्तान को A1 नाम दिया गया है तो भारत को A2.अगर नेपाल सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करती है तो वह, उसे उस टीम का नाम दिया जाएगा, जो क्लावीफाई नहीं कर पाएगी.

वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका को B1 तो बांग्लादेश को B2 नाम दिया गया है, जबकि इस ग्रुप की तीसरी टीम अफगानिस्तान है. सुपर-4 के लिए अगर ग्रुप बी से B1 और B2 में से कोई भी टीम क्लावीफाई नहीं कर पाती है तो अफगानिस्तान उस की जगह ले लेगी.

इस बात की संभवाना अधिक है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान क्वालीफाई करें, ऐसे में दोनों देश 10 सितंबर को एक दूसरे के खिलाफ खेल सकते हैं.

सुपर-4 चरण की शुरुआत 6 सितंबर से होगी और 15 सितंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा. इसके अलावा 17 सितंबर को अगर फाइनल मुकाबला नहीं हो पाता है तो उसके लिए 18 सितंबर को रिजर्व-डे रखा गया है.

दोनों देश ग्रुप स्टेज में 2 सितंबर को एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगे. वहीं अगर दोनों टीमें इस ग्रुप में टॉप पर रहती हैं तो सुपर-4 में इन दोनों के बीच 10 सितंबर को मैच हो सकता है. इसके अलावा  अगर सुपर-4 में भी यही दोनों टीमें टॉप-4 में रहती हैं तो दोनों देश 17 सितंबर को फाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे.

एशिया कप में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में कुल 17 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 9 मुकाबले जीते हैं जबकि 6 में पाकिस्तान ने बाजी मारी है, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे.  एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमें 13 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं जिसमें 7 मैच में भारत को जीत मिली है जबकि 5 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close