
Captain Shubman Gill: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के फैन्स के लिए एक बड़ी सामने आई है. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को 2024 सीज़न के लिए इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. यह फैसला उनके नियमित कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा ऑल-कैश डील में ट्रेड करने के बाद आया. 2022 में जीटी के पहले सीज़न में, हार्दिक (Hardik Pandya) ने एक शानदार शुरुआत की और टीम को आईपीएल खिताब जिताया, जबकि वे अपने दूसरे सीज़न में उपविजेता रहे. दूसरी ओर, गिल ने गुजरात के लिए दोनों सीज़न में एक अभिन्न भूमिका निभाई.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गुजरात टाइटन्स ने सीजन के लिए गिल को अपना नया कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की. गुजरात टाइटन्स के एक बयान में कहा गया है, "गिल एक ऐसी टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें अनुभव और युवा उत्साह का एक शानदार संयोजन है, जो गुजरात टाइटन्स की पहचान रही है."
🚨 CAPTAIN GILL reporting!
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 27, 2023
𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 𝐒𝐡𝐮𝐛𝐦𝐚𝐧 𝐆𝐢𝐥𝐥 is ready to lead the Titans in the upcoming season with grit and exuberance 👊
Wishing you only the best for this new innings! 🤩#AavaDe pic.twitter.com/PrYlgNBtNU
पिछले सीज़न में किया था शानदार प्रदर्शन
शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस के खेलते हुए 33 पारियों में 47.34 की औसत से 1373 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं. पिछला सीज़न सलामी बल्लेबाज के लिए यादगार था क्योंकि उन्होंने 17 मैचों में 59.33 की औसत से तीन शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 890 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: तिलक वर्मा ने पकड़ा जोश इंगलिस का हैरतअंगेज कैच, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: रवि बिश्नोई की गुगली में फंसा ये धाकड़ बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा VIDEO