
दोस्त को सबसे खूबसूरत रिश्ता माना जाता है. यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें विश्वास, प्रेम और समर्पण है. मगर इशरत खान जैसे शख्स ने इस रिश्ते को खराब कर दिया है. इशरत खान पर आरोप है कि उसने अपने दोस्त की पत्नी के साथ बलात्कार किया है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. मनियर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति के दोस्त ने उसके साथ पानी पीने के बहाने घर में घुस कर जबरन बलात्कार कर दिया और परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. हालांकि, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शिवपुरी के मनियर क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपने पति अपनी और अपने बच्चे की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि उसके साथ 4 अगस्त को उसके पति का दोस्त इशरत खान ने बलात्कार किया है. इशरत कमला गंज क्षेत्र का रहने वाला है. सुबह 9:00 बजे उसके पति की गैर हाजिरी में घर पहुंचा और पीने को पानी मांगा. मैंने पानी दिया और उसके बाद वह अंदर घुस आया मुझे जबरन घर के अंदर खींच लिया दरवाजा बंद कर मेरे साथ गलत काम किया. मेरे पति ड्राइवरी का काम करते हैं और 5 तारीख को जब वह वापस आए तो मैंने सारा हाल बताया. फिर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने आरोपी इशरत खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया उसे जेल भेज दिया .लेकिन अब उसके परिवार वाले मेरे बच्चे मेरे पति और मुझे जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं और राजीनामे का मुझ पर दबाव बना रहे हैं. इसीलिए मुझे मजबूरी में पुलिस अधीक्षक के पास आकर शिकायत दर्ज करवानी पड़ी है.