विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2023

शहडोल: मोबाइल वापस लेने पर दुखी नाबालिग प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी फरार

शहडोल जिले में एक प्रेमी ने जब अपनी नाबालिग प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद मोबाइल फोन वापस मांग तो उसने दुखी होकर खुदकुशी कर ली. इस मामले में प्रेमी के बड़े भाई को गिरफ्तार किया गया है जबकि आरोपी प्रेमी फरार हो गया है.

शहडोल: मोबाइल वापस लेने पर दुखी नाबालिग प्रेमिका ने लगाई फांसी, प्रेमी फरार
प्रतीकात्मक फोटो
शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सीधी थाना के बुदसार गांव में एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी से झगड़ा होने और प्रेमी द्वारा मोबाइल वापस लिए जाने के बाद दुखी होकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने प्रेमी और उसके बड़े भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. 

ये भी पढ़ें : खंडवा में सांप का ज़हर उतारने के लिए अस्पताल में ही बुला लिया तांत्रिक

इस घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि सीधी थाना के बुदसार गांव में रहने वाले संदीप महरा का मुदरिया टोला में रहने वाली 17 साल की लड़की से प्रेम सबन्ध चल रहा था. संदीप अहमदाबाद में रहकर वहीं नौकरी करता था. संदीप ने बात करने के लिए अपनी अपनी प्रेमिका  को एक मोबाइल  दिलाया था. बीते दिनों दोनों के बीच, बात करते समय किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद प्रेमी संदीप ने अपनी प्रेमिका से अपना मोबाइल वापस लौटाने के लिए कहा और गांव में रहने वाले अपने बड़े भाई दिनेश महरा को नाबालिग प्रेमिका के घर भेजकर मोबाइल वापस मंगवा लिया.

प्रेमिका द्वारा मोबाइल फोन नहीं लौटाए जाने के कुछ घंटे बाद फिर से दिनेश के पास अहमदाबाद में रहने वाले उसके छोटे भाई संदीप का फोन आया और प्रेमिका को दोबारा मोबाइल देने को कहा गया. जिससे संदीप का बड़ा भाई दिनेश लड़की के घर मोबाइल लेने पहुंचा तो उसने अंदर से दरवाज़ा बंद पाया.  दरवाजे में झांककर देखने पर अंदर नाबालिग प्रेमिका फांसी के फंदे से लटकी हुई नज़र आई. जिसके बाद दिनेश ने धक्का देकर दरवाजा खोला और उसे फांसी के फंदे से निकाला. उस वक्त प्रेमिका की सांसे चल रही थी. जिसके बाद वह फौरन अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल में उसे अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही प्रेमिका ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : झोपड़ी को ही बना दिया स्कूल, जोखिम भरा नाला पार कर पहुंचते हैं बच्चे

घटना के समय मृतका के पिता खेत गए हुए थे और उसकी माता और बहन भी जंगल गई हुई थी. ये घटना दो दिन पहले हुई थी, मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने प्रेमी संदीप महरा और उसके बड़े भाई दिनेश महरा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं धारा 305,34 के तहत बड़े भाई दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अहमदाबाद में रहने वाले मृतका के कथित प्रेमी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. इस बारे में सीधी थाना प्रभारी ने बताया कि “जांच के बाद प्रेमी संदीप और उसके बड़े भाई दिनेश के खिलाफ मामला दर्ज कर बड़े भाई दिनेश को गिरफ्तार कर लिया गया है. आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा आरोपी भी जल्द पकड़ लिया जाएगा.”

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close