विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 21, 2023

सतना की सभी 7 सीटों बीजेपी करा रही है सर्वे, यूपी के 7 विधायक पेश करेंगे रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता कामता पाण्डेय ने बताया कि सोमवार से बैठकों का दौर शुरू होगा. पहले दिन विधानसभा कोर कमेटी की बैठक होगी. जिसमें विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा होगी. दूसरे दिन मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी के साथ बैठक होगी.

सतना की सभी 7 सीटों बीजेपी करा रही है सर्वे, यूपी के 7 विधायक पेश करेंगे रिपोर्ट

विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. सभी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए रणनीति बना रही है. बीजेपी सत्ता में दुबारा आने के लिए अलग-अलग स्ट्रेटजी पर काम कर रही है. पार्टी की सभी सीटों पर विश्लेषण कर रही है. देखा जाए तो चुनाव में अभी दो महीने का ही वक्त बचा है. तारीखों की घोषणा से पहले भाजपा अपनी सभी कमजोरियों को ढूंढ़कर विपक्ष को कड़ी चुनौती देने की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी ने विधानसभावार प्लानिंग तैयार की है. भाजपा से टिकट के लिए दावेदारी करने वाले नेताओं की टोह लेने के लिए बाहर से पैनल बुलाया है. सतना जिले की सात विधानसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश के सात विधायकों को जिम्मा सौंपा गया है. जो सात दिनों तक चरणबद्ध कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे और प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे.

इसी रिपोर्ट के आधार पर केन्द्रीय टीम के समक्ष गुण-दोषों का अध्ययन कर टिकट दिए जाने की चर्चा है. यहां सबसे गौर करने योग्य बात यह भी है कि सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा से भाजपा ने टिकट फाइनल कर दी है. टिकट पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार को मिली है. फिर भी इस सीट पर भी भाजपा ने सर्वे टीम उतारी है. ऐसे में चर्चा इस बात की भी है कि यदि रिपोर्ट में कुछ ऊंच-नीच मिली तो यहां की टिकट में बदलाव भी किया जा सकता है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता कामता पाण्डेय ने बताया कि सोमवार से बैठकों का दौर शुरू होगा. पहले दिन विधानसभा कोर कमेटी की बैठक होगी. जिसमें विधानसभा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा होगी. दूसरे दिन मंडल अध्यक्षों एवं कार्यकारिणी के साथ बैठक होगी.

तीसरे दिन भाजपा के शक्ति केन्द्र और बूथ स्तर के नेताओं से चर्चा की जाएगी. चौथे दिन विधानसभा के गांवों का भ्रमण रखा गया है, जहां आमजन से फीडबैक लिया जाएगा. पांचवें दिन जातिगत आधार पर प्रभावी लोगों के साथ चर्चा का प्लान तैयार किया गया है. छठवें दिन प्रोफेसनल्स के साथ मीटिंग होगी, जिसमें डॉक्टर, वकील, पत्रकार शामिल होंगे. अंतिम दिन यानी सातवें दिन पत्रकार वार्ता होगी और अपनी रिपोर्ट तैयार कर  समन्वय समिति को भेजा जाएगा.

किसे कहां का प्रभार

चित्रकूट विधानसभा उत्तर प्रदेश के वाराणसी दक्षिणी शहर के विधायक नीलकंठ तिवारी के जिम्मे है. नागौद में एमएलसी डॉ रतन पाल सिंह, रैगांव सीट में श्रावस्ती के विधायक फेरन पाण्डेय, सतना सीट पर झांसी विधायक रवि वर्मा, मैहर में बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटिहार, अमरपाटन  में सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल और रामपुर बाघेलान की जिम्मेदारी गौरा विधायक प्रभात कुमार वर्मा को दी गई है. सोमवार से सभी लोग अपने अभियान में जुट गए हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बैंक में 22 कैरेट सोना गिरवी रखा, लॉकर से निकला तो चांदी में बदल गया, पूरा मामला उड़ा देगा आपके होश 
सतना की सभी 7 सीटों बीजेपी करा रही है सर्वे, यूपी के 7 विधायक पेश करेंगे रिपोर्ट
Ram Mandir News: Have you ever seen such devotion to Ram! Wrote Ram's name one crore times
Next Article
Ram Mandir News: देखी है कभी ऐसी राम भक्ति! एक करोड़ बार लिख दिया राम का नाम...
Close
;