विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

सतना : कर्ज से परेशान शख्स ने रची अपने अपहरण की साजिश, पुलिस ने खोला राज

आरटीओ ऑफिस में दलाली का काम करने वाले रोहित कुशवाहा 24 वर्ष पिता बाबूलाल कुशवाहा ने अपने कुछ परिचितों से लाखों रुपए का कर्ज ले रखा है.

सतना : कर्ज से परेशान शख्स ने रची अपने अपहरण की साजिश, पुलिस ने खोला राज
फाइल फोटो

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सतना में दलाली का कारोबार करने वाले युवक ने अपने ही अपहरण की कहानी रचकर जिले में हड़कंप मचा दिया. पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तब यह सनसनीखेज सच सामने आया. फिलहाल पुलिस ने युवक को झुकेही से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मामला उजागर होने के बाद युवक ने खुलासा किया कि वह कर्ज से बचने के लिए इस प्रकार का नाटक कर रहा था. 

आरटीओ ऑफिस में दलाली का काम करने वाले रोहित कुशवाहा 24 वर्ष पिता बाबूलाल कुशवाहा ने अपने कुछ परिचितों से लाखों रुपए का कर्ज ले रखा है. जब उस पर पैसे लौटाने का दबाव बढ़ा तो उसने अपने अपहरण का नाटक शुरू कर दिया. अपने ही फोन से परिजनों को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस ने भी परिजनों की सूचना पर गंभीरता बरती और लोकेशन के आधार पर झुकेही पहुंच गई. जहां से उसे थाने लाया गया। पहले तो उसने कुछ झूठी कहानी बताई. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई की तब उसने सच उगल दिया.

अपहरण की कहानी रचने वाले रोहित की माता ज्ञान बाई कुशवाहा पत्नी बाबूलाल कुशवाहा निवासी गणेश नगर नईबस्ती थाना कोलगवां ने बताया कि 24 जुलाई को रोहित कुशवाहा घर से सुबह करीब 10.00 बजे खाना पीना खाकर आऱटीओ आफिस जाने के लिये घर से पैदल निकला था. रात 10 बजे तक  घर नहीं आया तो मैं उसके मोबाइल नंबर पर फोन की. लड़के ने बोला कि आज नहीं आऊंगा फिर सुबह से उसका फोन बन्द बताने लगा. फिर थाने में सूचना दी. वहीं बाद में फोन कर अपहरण की बात बताई.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Satna News: नगर परिषद अध्यक्ष और इंजीनियर के बीच टकराव, कुर्सी को लेकर मचा बवाल
सतना : कर्ज से परेशान शख्स ने रची अपने अपहरण की साजिश, पुलिस ने खोला राज
Assistant Sub Inspector Sushil Kumar Ahirwar posted at Ramnagar police station in Maihar district An objectionable video is going viral on social media
Next Article
MP News: महिला डांसर के साथ दरोगा ने यूनिफॉर्म में लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
Close