
सागर दमोह रोड पर कल हुए कार और ट्रक के भीषण हादसे में 6 युवकों की मौके पर मौत हो गई थी. 6 में से 5 मृतक युवक पुरवीआऊ टोरी सागर के रहने वाले थे. एक युवक मकरोनिया अंकुर कॉलोनी का रहने वाला था. सोमवार को बीएमसी में पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिवार वालों को शव सुपुर्द कर दिए. परिवार वाले शव लेकर पुरवीआऊ टोरी पहुंचे,शव देखते ही क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई.
हादसे के बाद क्षेत्र में गमगीन माहौल है. हर किसी की आंखें नम हो गई. पुरवीआऊ टोरी के रहने वाले मृतकों की अंतिम यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी.अंतिम यात्रा के दौरान रास्ते में लोग भी एक साथ पांच अर्थियां देख रो पड़े. जानकारी के अनुसार पुरवीआऊ टोरी के सभी पांच मृतक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के सदस्य हैं.वह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे. घटना के बाद परिवारों में मातम पसरा हुआ है. घटना के समय सात लोग कार में सवार होकर शाहपुर के पास चानोआ जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए.
तेज रफ्तार बनी हादसा का कारण
सागर दमोह रोड पर बमोरी ढूढर के पास कार और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी. बताया जा रहा हैं दोनों ही वाहन रफ्तार में थे, जिसके कारण हादसा हुआ. कार में सवार 7 में से 5 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. वही दो युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां अंकुर कॉलोनी निवासी एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं एक युवक का अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है.