विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2023

IAS रानू साहू की बढ़ी मुश्किलें, 500 करोड़ के कोल लेवी घोटाले में गिरफ्तार, 10 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड

कोर्ट ने निर्देशित किया है कि ED को जरूरत होगी तो जेल में  IAS रानू साहू से पूछताछ कर सकती है. अगले महीने 4 अगस्त को फिर कोर्ट में पेशी होगी.

IAS रानू साहू की बढ़ी मुश्किलें, 500 करोड़ के कोल लेवी घोटाले में गिरफ्तार, 10 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड

छत्तीसगढ़ के कथित 500 करोड़ के कोल लेवी घोटाले में गिरफ्तार आईएएस रानू साहू को कोर्ट ने 10 दिन को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है. कोर्ट ने निर्देशित किया है कि ED को जरूरत होगी तो जेल में  IAS रानू साहू से पूछताछ कर सकती है. अगले महीने 4 अगस्त को फिर कोर्ट में पेशी होगी.

गौरतलब है कि ED ने 22 जुलाई को रानू साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. ED ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी कोर्ट ने पूछताछ के लिये 3 दिन की रिमांड स्वीकार की थी. मंगलवार को रिमांड पूरी होने पर स्पेशल जज अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया गया. जहां ED ने रिमांड नहीं मांगी जिसपर कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में रानू साहू को जेल भेज दिया.


ED ने रानू साहू से पूछे 20 से ज्यादा सवाल

सूत्रों के अनुसार, ED में रिमांड अवधि में आईएएस रानू साहू से 20 से ज्‍यादा सवाल के जवाब निकलने की कोशिश की है. सभी सवाल  कोयला घोटला से जुड़े मिले दस्तावेज आरोपियों के व्हाट्सएप चैट और घोटाले के पैसे कहां- कहां, किस-किस तक  पहुंचाये गए और किस अनुपात में किसको कितना पैसा मिला. ईडी ने रानू साहू के पति आईएएस जेपी मौर्या और उनके मायके वालों की संपत्ति के स्रोतों के बारे में भी पूछा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close