विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2023

World Post Day 2023: जानिए, कौन हैं वो पोस्टकार्ड मैन, जो सात लाख से ज्यादा पोस्टकार्ड Post कर लिम्का बुक ऑफ में रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं अपना नाम

कटनी के रहने वाले अनिल ताम्रकार पिछले 40 साल से रेडियो में अपनी फरमाइशी गीत के लिए रोजाना पोस्टकार्ड लिखते रहे हैं. अब तक उन्होंने 7 लाख से अधिक पोस्टकार्ड देश भर के ज्यादातर रेडियो स्टेशन में भेजकर अपनी फरमाइशी गीत की मांग कर चुके हैं. 6 लाख पोस्टकार्ड भेजने पर 2008 में उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जा चुका है.

World Post Day 2023: जानिए, कौन हैं वो पोस्टकार्ड मैन, जो सात लाख से ज्यादा पोस्टकार्ड Post कर लिम्का बुक ऑफ में रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं अपना नाम
अनिल ताम्रकार रेडियो स्टेशनों में रोजाना पोस्ट कार्ड भेजते रहे हैं
कटनी:

Madhya Pradesh News: विश्व डाक दिवस (World Post Day) पर आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पिछले 40 साल से पोस्टकार्ड (Postcard), पोस्ट कर रहे हैं, वो अब तक 7 लाख से ज्यादा पोस्टकार्ड, पोस्ट ऑफिस (POst Office) से भेज चुके हैं. उनका नाम 2008 में 6 लाख पोस्ट कार्ड भेजने पर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है.

40 साल से कर रहे हैं फरमाइश

जी हां, कटनी के रहने वाले अनिल ताम्रकार पिछले 40 साल से रेडियो में अपनी फरमाइशी गीत के लिए रोजाना पोस्ट कार्ड लिखते रहे है और अब तक वो 7 लाख से अधिक पोस्ट कार्ड देशभर के ज्यादातर रेडियो स्टेशन में भेजकर अपने फरमाइशी गीत की मांग कर चुके हैं. 2008 में वह 6 लाख पोस्ट कार्ड भेज चुके थे, जिसको देखते हुए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अनिल ताम्रकार का नाम दर्ज किया जा चुका है.

ये भी पढेंं: MP Election 2023 : चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा झटका, BJP में शामिल हुए बड़वाह विधायक सचिन बिरला

अनिल ताम्रकार के पास है डाक टिकटों क संग्रह

अनिल ताम्रकार रेडियो स्टेशनों में रोजाना पोस्ट कार्ड भेजते रहे हैं. उनका डाकघर से लगाव एक जुनून में बदल गया, जिसके बाद वो नियमित रूप से अपनी फरमाईशी गीत को वह पोस्ट कार्ड से भेजते गए. पोस्ट कार्ड के अलावा इनके पास कई डाक टिकट का संग्रह भी है, जिसको वह एलबम में सुरक्षित रखकर इतिहास को संजोए हुए हैं. 

ये भी पढेंं: अनिल अंबानी के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजा करने पर गरमाई सियासत, दिग्विजय सिंह ने बताया आस्था से खिलवाड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close