विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2023

बाघ सड़क पार कर रहा था, बगल से निकलने की कोशिश करने लगा बाइक सवार, फिर जो हुआ, डर जाएंगे

एक बाइक पर सवार दो शख्स बाघ की और बढ़ते हैं और वो इस फिराक में होते हैं कि बाघ के बगल से कट मारकर वो आगे निकल जाएंगे.

बाघ सड़क पार कर रहा था, बगल से निकलने की कोशिश करने लगा बाइक सवार, फिर जो हुआ, डर जाएंगे
बाघ सड़क पार कर रहा था, बगल से निकलने की कोशिश करने लगा बाइक सवार, फिर जो हुआ
नई दिल्ली: बाघ का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर बाघ के हमले और उनकी लड़ाई के खतरनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार तो बाघ के शिकार करने वाले वीडियो इतने खतरनाक होते हैं, कि उन्हें देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अगर एक बार कोई इनके सामने आ गया तो उसका बच पाना मुश्किल ही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि इस खतरनाक जानवर को देखने के बाद भी बाइक सवार दो लोगों ने कुछ ऐसा किया, जो देखकर तो आपकी रूह भी कांप उठेगी.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाघ सड़क बार कर रहा है. तभी एक बाइक पर सवार दो शख्स बाघ की ओर बढ़ते हैं और वो इस फिराक में होते हैं कि बाघ के बगल से कट मारकर वो आगे निकल जाएंगे. लेकिन, अचानक बाघ उनकी ओर मुड़ता है और आगे बढ़ने लगता है. बाइक सवार बाघ को अपनी ओर आता देख बाइक लेकर पीछे की ओर चलने लगते हैं. बाघ कुछ दूर चलने के बाद बीच सड़क पर रुक जाता है और बाइक सवार को देखता रहता है. फिर दहाड़ मारते हुए मुड़कर जंगल की ओर जाने लगता है.

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया था. कैप्शन में लिखा है- अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और जंगल के इलाके में धीमी गति से चलें. दावा किया गया कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित पूरनपुर के खटीमा माधोटांडा रोड का है. जहां बाइक सवार बाल-बाल बच गए. वीडियो सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रिएक्शन दिए हैं. एक ने लिखा- बाइक वाला उसका नाश्ता बनने से बच गया. दूसरे ने लिखा- इसे कहते हैं एक बाघ की शक्ति. इस पर आपकी क्या राय है? कमेंट करके बताइए.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close