विज्ञापन

MP में ब्लैक पैंथर! पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ नजारा; पर्यटक देखकर हो गए हैरान

मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व में Black Panther India का दुर्लभ दर्शन देखने को मिला, जिसने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया. सफारी के दौरान देखी गई यह rare sighting सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

MP में ब्लैक पैंथर! पेंच टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ नजारा; पर्यटक देखकर हो गए हैरान

Black Panther India: मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिज़र्व में एक बार फिर ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया. जंगल की गहराइयों में दिखाई दिया काला, चमकता और बेहद रहस्यमयी शिकारी ब्लैक पैंथर ‘बघीरा'. सुबह की सफारी के दौरान मिली यह झलक पर्यटकों के लिए किसी सपने से कम नहीं थी. यही वजह है कि इस दुर्लभ नज़ारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पेंच के जंगलों में फिर दिखा काला शिकारी

सिवनी जिले स्थित पेंच टाइगर रिज़र्व में ब्लैक पैंथर का दिखना बेहद दुर्लभ माना जाता है. इसी वजह से जब आज सुबह सफारी कर रहे पर्यटकों ने ‘बघीरा' को अचानक अपने सामने देखा, तो हर कोई खुशी से झूम उठा. इसकी काले रंग की चमक और चाल देखकर कई लोग मंत्रमुग्ध रह गए.

कैमरों में कैद हुआ अद्भुत पल

पर्यटकों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरों में तुरंत कैद कर लिया. कुछ ही घंटों में ब्लैक पैंथर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बघीरा जंगल की झाड़ियों से निकलकर रास्ते के किनारे धीरे-धीरे चलता हुआ आगे बढ़ता है.

जंगल बुक की याद दिलाता ‘बघीरा'

पेंच टाइगर रिज़र्व वैसे भी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ की दुनिया में 'द जंगल बुक' की वजह से बेहद खास माना जाता है. यहां का माहौल और जीव-जंतु उसी कहानी के पात्रों की झलक देते हैं. यही कारण है कि जब पर्यटकों को काला तेंदुआ दिखा, तो कई लोग ‘जंगल बुक के बघीरा' की याद में खो गए.

ये भी पढ़ें- बिहार जीत पर PM मोदी क्‍या बोले? र‍िजल्‍ट के बाद ऐत‍िहास‍िक भाषण से ‘उड़ाया गर्दा', जानें 10 बड़ी बातें

पर्यटक बघीरा की झलक के लिए उमड़ रहे

पिछले कुछ महीनों में बघीरा की लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं रही. दूर-दूर से लोग सिर्फ इसकी एक झलक पाने के लिए पेंच का रुख कर रहे हैं. टाइगर से ज्यादा चर्चा इन दिनों इसी काले तेंदुए की है, जो अपनी रहस्यमयी मौजूदगी से पर्यटकों को रोमांचित कर रहा है.

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स के लिए भी खास है ये घटना

वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक पैंथर का दिखना बेहद दुर्लभ घटना होती है, क्योंकि ये सामान्य तेंदुओं की तुलना में कम दिखाई देते हैं और काफी छुपकर चलते हैं. इसलिए इसका बार-बार दिखाई देना पेंच के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जंगलराज का डर, MY का बोझ... क्यों बिहार में तेजस्वी का 'तूफान' बूथ तक नहीं पहुँचा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close