
Viral Video: हम रोज ही सड़कों में छोटे-छोटे बच्चों को अपना पेट भरने के लिए कार का शीशा साफ करते, पैसे मांगते या फिर कुछ बेचते हुए देखते हैं. ये बच्चे ज्यादातर अनाथ और गरीब होते हैं, जो भूख मिटाने के लिए ये काम करते हैं. हमने देखा है बहुत से लोग इन बच्चों की मदद के लिए आगे आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जो लोगों के दिल को छू रहा है.
वायरल वीडियो में कवलजीत सिंह छाबड़ा नाम के शख्स ने ट्रैफिक सिग्नल पर कार साफ करने वाले बच्चों को एक फाइव स्टार होटल में ले जाकर खाना खिलाया. जिसके बाद बच्चों के चेहरे खिल उठे. उनकी खुशी देखते ही बन रही थी. यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है. इसे अब तक 32 मिलियन (3.2 करोड़) से ज्यादा लोगों ने देखा है.
बच्चों को फाइव स्टार होटल में खिलाया खाना
दरअसल, वीडियो में दिखाया गया कि ट्रैफिक सिग्नल में बच्चे कवलजीत की कार साफ करने आते हैं, तो वे बच्चों से पूछते हैं कि वे यह सब क्या कर रहे हैं. जिसके बाद एक बच्चे ने कवलजीत से खाना खाने के लिए 10 रुपये मांगे. जिसके बाद कवलजीत ने बच्चों से पूछा कि वे कहां खाएंगे. इस पर बच्चों ने बताया कि पास में एक ठेला लगा हुआ है, वहां वे खाना खाएंगे.
इसके बाद का वीडियो दिल छू लेने वाला है. कवलजीत ने सभी बच्चों से खाना खाने के लिए पूछा और सबको अपना कार में बिठाकर एक फाइव स्टार होटल ले गए. जहां उन्होंने सभी को मनपसंद खाना खिलाया.
ये भी पढ़ें - अजब-गजब: जापान का अनोखा रेस्टोरेंट...जहां पैसे देकर लोग खाते हैं थप्पड़, VIDEO देख रह जाएंगे दंग
ये भी पढ़ें - हसन अली से मोहसिन खान तक...पाक क्रिकेटर ने हिंदुस्तानी लड़की को बनाया अपना हमसफर