Young India Ke Bol Registration: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) युवक कांग्रेस (Youth Congress) ने बुधवार को ग्वालियर में यंग इंडिया बोल (Young India Ke Bol) कार्यक्रम के पांचवें सीजन को लांच किया. इस टैलेंट हंट के जरिए युवक कांग्रेस अपने प्रवक्ताओं की खोज करेगी. युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह के साथ इस मौके पर यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के चेयरमैन अभिज्ञान शुक्ला और जिला कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा भी यहां मौजूद रहे. इस कार्यक्रम का पोस्टर भी लॉन्च कर प्रदेश भर के युवाओं से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की गई.
युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह ने कहा कि इस वर्ष यह कार्यक्रम हमारे देश के सामने खड़ी दो गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा, जिसमें बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और नशे की अनियंत्रित समस्या और चुनौतियों का समाधान इस कार्यक्रम के माध्यम से हम मिलकर करेंगे. इस कार्यक्रम के तहत प्रवक्ता खोज कार्यक्रम भी शुरू किया गया है, ताकि युवाओं, छात्रों,जमीनी कार्यकर्ताओं और राजनीति के प्रति उत्साही लोगों को एक मंच प्रदान किया जा सके. इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू हो चुकी है.
ऐसे होगा चयन
उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्लेटफार्म मिल सके, यह हमारी मंशा है. ऐसा कर नौजवान राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर पार्टी के प्रवक्ता बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसमें हमारे दो टॉपिक है, बेरोजगारी और नशा, जिस पर युवाओं को एक से डेढ़ मिनट का वीडियो बनाकर प्रस्तुत करना होगा. इसके बाद प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा.इसके बाद उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा.
हमारी मंशा है कि मध्य प्रदेश से 20 से 25 प्रवक्ता निकलकर सामने आएं. उन्होंने आगे कहा कि इसी कार्यक्रम से पिछली बार हमने मध्य प्रदेश से हमने 13 प्रवक्ता दिए थे और हमारे लिए यह गौरव की बात होगी कि प्रदेश से इस बार भी कम से कम 20 प्रवक्ताओं को नेशनल और रीजनल में जगह मिले.उन्होंने कहा कि इस प्रोग्राम के जरिए हम जहां नौकरी देने की बात कर रहे हैं. वहीं, भाजपा के लोग नशे की बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 18 से 35 साल के युवा इस प्रोग्राम में शामिल होकर हमसे जुड़ सकते हैं.