Meeting of Vice Chancellors: मध्य प्रदेश के राजभवन (Raj Bhawan) में शासकीय विश्वविद्यालयों (Government Universities) के कुलगुरूओं (Vice Chancellors) की बैठक को संबोधित करते हुए राज्यपाल (Governor MP) मंगुभाई पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं में उच्च गुणवत्ता को लक्ष्य बनाए. लक्ष्य और प्राप्ति के प्रयासों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विश्वविद्यालयों को पर्याप्त स्वायत्ता दी गई है. जरूरी है कि कुलगुरू अपनी क्षमताओं, विश्वविद्यालय के संसाधनों और आस-पास के परिवेश के अनुसार विकास की संभावनाओं की पहचान करें. वहीं इस मीटिंग में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के परिप्रेक्ष्य में अपने सीमित दायरे से बाहर निकलें. वर्तमान की मांग और भविष्य की संभावनाओं पर कार्ययोजना तैयार करें. उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टॉस्क फोर्स बना कर समय-सीमा में सभी विश्वविद्यालयों की कार्ययोजना तैयार कराई जाए.
विद्यार्थी कल्याण के लिए संवेदनशील रहें : राज्यपाल
राज्यपाल ने कुलगुरूओं से कहा है कि विद्यार्थी कल्याण के विषयों के प्रति संवेदनशील रहें. अभिभावक अपने बच्चें सरकार के भरोसे पर शासकीय विश्वविद्यालयों में भेजते हैं. उनकी देख-भाल पालक के दृष्टिकोण के साथ की जाए. उन्होंने कहा कि कुलगुरू नियमित आधार पर छात्रावास, मेस, खेल सुविधाओं और कक्षाओं का नियमित निरीक्षण भी करें.
रोज़गार आधारित कोर्स प्रारंभ करने बनाएं प्लॉन : CM
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय बहु विषयक आत्मनिर्भर विश्वविद्यालय बनें. परम्परागत विषयों के साथ ही मांग आधारित और रोजगार की उच्च संभावनाओं वाले कोर्स प्रारंभ करने विशेष प्रयास करें. विश्वविद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रदान स्वायत्ता के आधार पर व्यवस्थाओं को सुचारू बनाएं. विद्यार्थियों को प्रवेश की सुविधा, उत्कृष्ट शिक्षा, समय पर परीक्षा और तत्काल परिणाम घोषणा के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाए. परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के ऑनलाइन मूल्यांकन की व्यवस्था को बढ़ावा दें. इसी तरह प्रवेश के समय ही अंकसूची और डिग्री वितरण के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा किया जाए, जिससे विद्यार्थियों के डीजी लॉकर में उनकी त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित हो.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों को आत्मनिर्भर होना होगा. विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता के लिए संसाधन और संभावनाओं के दोहन के लिए नई दूरदृष्टि के साथ कार्य करना होगा. इसके लिए निज संसाधनों, स्व-वित्त पोषित और पीपीपी मॉडल की उपयुक्तता के संबंध में कुलगुरूओं को अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य का प्रदर्शन करना होगा. विश्वविद्यालय की भौतिक एवं शैक्षणिक आवश्यकताओं को बेहतर करना, कुलगुरूओं का दायित्व है. जिसके आधार पर उनके कार्य का मूल्यांकन भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि परम्परागत, तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रम आधारित विश्वविद्यालयों को उनके कार्य क्षेत्र के अलावा अन्य क्षेत्रों में विस्तारित करना चाहिए.
डिजिटल वैल्यूएशन विद्यार्थी के हित में : उच्च शिक्षा मंत्री
इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि परीक्षाओं का प्रभावी, पारदर्शी और निष्पक्ष संचालन जरूरी है. डिजिटल वैल्यूएशन विद्यार्थी हितों के अनुकूल है. विश्वविद्यालय परीक्षा मूल्यांकन संबंधी कार्यों में आधुनिक तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करें. समय पर परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए डिजिटल वैल्यूएशन प्रणाली की संभावनाओं को तलाशा जाए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में राशियों के जमा करने की व्यवस्था का भी परीक्षण करें. विश्वविद्यालय के विकास में राशि के उपयोग और निवेश के संबंध में भी कार्यवाही की जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : PARTH Scheme in MP: "पार्थ" योजना लॉन्च, जानिए युवाओं को कैसे मिलेगा इसका फायदा, युवा महोत्सव का समापन
यह भी पढ़ें : CG Election 2025: जल्द बजेगा नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल! चुनाव से पहले क्या है BJP-कांग्रेस की तैयारी?
यह भी पढ़ें : Satna Airport: खत्म हुआ इंतजार, सतना एयरपोर्ट तैयार, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा से होगा हवाई सफर
यह भी पढ़ें : Controversy: ईसा मसीह के खिलाफ विवादित बयान, BJP विधायक के नाम FIR दर्ज, जाने क्या है पूरा मामला?