विज्ञापन

MP Online कर सकेंगे बिजली कनेक्शन आवेदन, इस परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

MP Online News : अब बिजली का कनेक्शन लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. एमपी ऑनलाइन से आवेदन करके आप बिजली का नया कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं. वहीं,  मोहन कैबिनेट के फैसले के बाद जल संसाधन विभाग ने पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी.

MP Online कर सकेंगे बिजली कनेक्शन आवेदन, इस परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति से बढ़ेगी विकास की रफ्तार
MP Online कर सकेंगे बिजली कनेक्शन आवेदन, इस परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

Application For Electricity Connection : मध्य प्रदेश में बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया आसान हो गई है. अब कस्टमर एमपी ऑनलाइन में आवेदन करके बिजली का नया कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे.इसके लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एमपी ऑनलाइन के साथ अनुबंध किया है. जानकारों कि मानें तो जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक ये सुविधा मिलेगी. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कंपनी कार्यक्षेत्र के 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं को नए वर्ष में यह सौगात दी है.जनता को सुविधा देने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एम.पी.ऑनलाइन से अनुबंध किया है. वहीं,  मोहन कैबिनेट के फैसले के बाद जल संसाधन विभाग ने पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी. जानकारों कि मानें तो स्वीकृति के बाद प्रदेश की विकास की रफ्तार और बढ़ जाएगी.

इन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल एवं निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक (वाणिज्य) स्वाति सिंह एवं एम.पी.ऑनलाइन के बिजनेस हेड संदीप राजपाल ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.  इसमें नया बिजली कनेक्शन मिलने के साथ ही गैर कृषि उपभोक्ताओं का ई- केवाईसी, पीएम-सीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी का सत्यापन भी किया जा सकेगा.

सीएम मोहन यादव की कैबिनेट की बैठक में पुनरीक्षित पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना के अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति से छूटे 16 परियोजनाओं के समूह को प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई थी. जिसके बाद जल संसाधन विभाग ने भी इस पर हरी झंडी दी, इनकी लागत 28 हजार 798 करोड़ होगी. जलग्रहण क्षेत्र 04 लाख 72 हजार 970 हेक्टेयर होगा.

पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति

 मोहन कैबिनेट के फैसले के बाद जल संसाधन विभाग ने पार्वती कालीसिंध चंबल परियोजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी. 4 लाख हेक्टेयर की सिंचाई के लिए 28 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट को विभाग से हरी झंडी मिली है.अब जल्द ही इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टेंडर भी जारी होंगे. वहीं, एमपीकेसी परियोजना से शिवपुरी में पावा एवं सोनपुर वाले टेंडर को भी निरस्त हुआ. मेजर माइनर बजट से भी योजना को फंड के लिए मर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- 'जंगल के राजा' को देखकर पर्यटकों के छूटे पसीने, देखिए अचानक आया सामने तो क्या हुआ?

ये भी पढ़ें-  भोपाल गैस कांड के जहरीले कचरे का पीथमपुर में विरोध, CM ने कहा- डरने की जरूरत नहीं, असर खत्म

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close