Kuno National Park News : मध्य प्रदेश के श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में घूमने आने वाले पर्यटक अब जंगल सफारी के दौरान चीतों का दीदार कर सकेंगे. चीता स्टेयारिंग कमेटी के सदस्यों की बैठक में हुई रायशुमारी के बाद कमेटी ने दो चीतों को खुले जंगल में छोड़े जाने की सहमति जारी की, जिसके बाद लंबे समय से कुनो के बड़े-बाड़े में बंद चीतों में से अग्नि और वायु नाम के दो नर चीतों को बुधवार को विश्व चीता दिवस (World Cheetah Day 2024) के मौके पर कुनो प्रबंधन ने बाड़े की कैद से खुले जंगल में रफ़्तार भरने के लिए रिलीज किया है.
सफलता पूर्वक बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा
कुनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने दोनों सगे भाई नर चीते अग्नि और वायु को पारोन्द वन रेंज इलाके में सफलता पूर्वक बाड़े से खुले जंगल में छोड़ा. अब अहेरा गेट की ओर से कुनो नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटक दोनों चीतों को जंगल सफारी के दौरान आसानी से देख पाएंगे. दोनों नर चीते अग्नि और वायु को खुले जंगल में रिलीज करने से पहले चीता विशेषज्ञयों ने उनका मेडिकल चेकअप किया गया, जिसमे दोनों पुरी तरह स्वस्थ और फिट पाए गए. तो वहीं, कुनो पार्क प्रबंधन ने विश्व चीता दिवस के मोके पर कुनो में लाए गए चीते की शिफ्टिंग से लेकर उनकी मॉनिटिंग पर बनायी गई एक शॉट मूवी को भी जारी किया है.
दो नर चीते कैद से हुए आजाद
कुछ महीनों पहले भी पर्यटकों के दीदार के लिए कुछ चीतों को कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल मे छोड़ा गया था, लेकिन कुछ सुरक्षा कारणों के चलते चीतों को जंगल से वापस बाड़े में लाकर रखा गया था, और अब आज विश्व चीता दिवस के मौके पर चीता स्टेयरिंग कमेटी की बैठक मे चीतों को एक-एक करके बाड़े की कैद से खुले जंगल में आजादी की दौड़ लगाने के फैसले पर सहमती बनी, ओर कमेटी ने पर्यटकों को चीतों का दीदार करने के लिए पहले अग्नि ओर वायु नाम के दो नर चीतों को खुले जंगल में रिलीज करने की हरी झंडी कुनो प्रबंधन को दी.
ये भी पढ़ें- 4 New Dam: सतना में बनेंगे चार नए बांध, 3 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि उगलेगी सोना, जल्द शुरू होगा सर्वे
12 नन्हे शावक और 10 बड़े शावक हैं
अब पर्यटक चीतों का दीदार कर सकेंगे.दो चीतो को खुले जंगल में छोड़ने के बाद अब कुनो के बाड़े में 12 नन्हे शावक और 10 बड़े शावक हैं. कुनो के सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में पर्यटन को बढ़ा देने के लिए कुछ ओर चीतों को बाड़े से निकालकर खुले जंगल की सैर के लिए रिलीज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- UPSC की तैयारी करते-करते खोल ली "यूपीएससी सब्जीवाला" दुकान, यहां काम करते हैं 10 प्रतिभागी