विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2025

भरोसा और विश्वास तोड़कर आरोपी ने किया गंदा काम, पीड़िता ने दर्ज करा दिया केस, पढ़ें पूरी कहानी

MP News : ग्वालियर में एक पीड़िता ने अपने देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने देवर पर शादी का झांसा देकर गंदा काम करने का आरोप लगाया है. हालांकि, आरोपी को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है. पढ़ें रिश्तों को शर्मसार करने वाली कहानी...

भरोसा और विश्वास तोड़कर आरोपी ने किया गंदा काम, पीड़िता ने दर्ज करा दिया केस, पढ़ें पूरी कहानी

Gwalior News : ग्वालियर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, भरोसा, विश्वास के बाद धोखे की ये कहानी है जिले के खटीक परिवार की, जहांं बड़े भाई और भाभी के बीच चल रहे विवाद का फायदा देवर ने उठाया. इसके लिए देवर ने हमदर्दी दिखाकर गलत फायदा उठाया.  देवर ने पहले भाभी को शादी करने का झांसा दिया और फिर शारीरिक संबंध बनाये, लेकिन जब महिला को बच्ची हो गई, तो उसने मुंह मोड़ लिया. शादी करने से इंकार कर दिया. शिकायत करने पर मां और बेटी को मारने की धमकी दे रहा है. डर की वजह से महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की, तब पुलिस ने केस दर्ज किया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. 

पति से चल रही थी अनबन

ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी गोल पहाड़िया निवासी एक 32 वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि वह शादी-शुदा है, और उसके दो बच्चे हैं. साल 2021 में उसके पति से उसकी अनबन चल रही थी. इस दौरान रिश्ते में उसका देवर राम लखन खटीक उसके घर आने-जाने लगा. उसने मेरे पति से होने वाले झगड़े में सहानुभूति देकर उसका विश्वास जीता और उससे शादी का वादा किया.

शादी का झांसा देकर करता रहा गलत काम

पीड़िता का आरोप है कि इस बीच आरोपी ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाए. इसके बाद वह जल्द ही शादी कर लेने की बात कहते हुए उसके साथ लगातार गलत काम करता रहा. जब भी वह शादी करने की बात बोलती, तो वह कुछ दिन बाद के लिए टाल देता.

ये भी पढ़ें- एमपी हाई कोर्ट ने बुरहानपुर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को दिया अवैध करार, कहा- ये कानून का उल्लंघन

बेटी के पैदा होते ही शादी से आरोपी ने किया मना 

महिला ने बताया कि इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया. बेटी का जन्म होने के बाद अब वह उससे शादी से इनकार कर रहा है, और उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: केजरीवाल के गढ़ में सीएम मोहन यादव, आज दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close