विज्ञापन

एमपी हाई कोर्ट ने बुरहानपुर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को दिया अवैध करार, कहा- ये कानून का उल्लंघन

MP High Court : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता अंतराम अवासे के पक्ष में निर्णय देते हुए बुरहानपुर जिला मजिस्ट्रेट को फटकार लगाई है. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जानें क्या है पूरा मामला.

एमपी हाई कोर्ट ने बुरहानपुर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश को दिया अवैध करार, कहा- ये कानून का उल्लंघन
(फाइल फोटो)

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MP High Court)  ने याचिकाकर्ता अंतराम अवासे के पक्ष में निर्णय दिया है. साथ ही मप्र शासन को याचिकाकर्ता अंतराम अवासे को 50 हजार रुपये क्षतिपूर्ति देने का आदेश भी दिया है. कोर्ट ने शासन को कहा है कि यह राशि आदेश देने वाले जिला बुरहानपुर मजिस्ट्रेट (Burhanpur District Magistrate) से वसूली के लिए शासन स्वतंत्र है. इसके साथ ही, मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी जिला मजिस्ट्रेटों की बैठक बुलाकर यह सुनिश्चित करें कि राजनीतिक दबाव में अधिनियम का दुरुपयोग न हो. बता दें, बीते दिन कोर्ट ने ये फटकार और जुर्माना बुरहानपुर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित जिला बदर के आदेश को अवैध करार देते हुए लगाई थी.

कोर्ट ने कहा कि बुरहानपुर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित जिला बदर का आदेश अवैध है. साथ ही कहा कि बिना दोष सिद्ध हुए आरोपी के खिलाफ ऐसा आदेश पारित करना कानून का उल्लंघन है.

दरअसल, बुरहानपुर जिले के नेपानगर के जंगलों में वनों की कटाई व अतिक्रमण की शिकायतें आ रही थी. जागृत आदिवासी दलित संगठन नामक संगठन वनों को बचाने व वन अतिक्रमण का विरोध कर रहा था. इस मामले पर डीएम ने अंतराम अवासे के लिए जिला बदर का फरमान जारी किया था. इसके बाद विरोध कर रहे लोगों के बीच इस फैसले पर नाराजगी बनी हुई थी.

ये भी पढ़ें- अब महाकाल के दरबार में मोबाइल का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल, मंदिर प्रशासन ने इस वजह से उठाया कठोर कदम

आदिवासी दलित संगठन ने फैसले का किया स्वागत

इस बीच संगठन के एक कार्यकर्ता अंतराम अवासे के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज की और इसके बाद उसे जिला बदर कर दिया. जिला मजिस्ट्रेट के इस आदेश के बाद याचिकाकर्ता अंतराम अवासे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने यह निर्णय दिया है. हाईकोर्ट के फैसले का याचिकाकर्ता और जागृत आदिवासी दलित संगठन ने स्वागत किया है.

ये भी पढ़ें- कार्रवाई करने गई पुलिस के जवानों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, 7 घंटे कैद में रखा, देर रात फोर्स ने छुड़ाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close