मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है, जहां अपने मंगेतर के साथ जा रही युवती को जंगल में मवेशी चरा रहे युवकों ने अपनी हवस का शिकार बना लिया. पीड़िता की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने दुराचार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर 3 नाबालिग समेत 4 लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं, फरार मुख्य आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
मवेशी चरा रहे लोगों ने किया रेप
ब्यौहारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती अपने मंगेतर के साथ बाइक से जा रही थी, तभी कोठिया के जंगल के पास टॉयलेट के लिए उतरे जोड़े को मवेशी चरा रहे युवकों ने पकड़ लिया. पहले मंगेतर के साथ मारपीट की, जब बचाने गई युवती को युवक ने पकड़ लिया और उसके साथ रेप किया. आरोप है उसके बाद बाकी आरोपियों ने भी इसी तरह की घिनौनी घटना को अंजाम दिया. उस दौरान आरोपी के साथ 3 नाबालिग समेत 4 लोग और भी थे.
5 के खिलाफ केस
घटना के बाद पीड़िता अपने मंगेतर के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर ब्यौहारी पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दुराचार की घटना में शामिल तीन नाबालिगों सहित 4 आरोपियों को हिरासत में ले लिया. वहीं, मुख्य आरोपी अभी फरार है.
शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता अपने मंगेतर के साथ जा रही थी. वह जंगल में टॉयलेट के लिए रास्ते में रुकी थी, तभी वहां मौजूद युवक ने युवती के साथ रेप किया. युवती की शिकायत पर से 5 के खिलाफ मामला दर्ज कर 4 को गिरफ्तार किया है. जिसमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं.