
Suicide Attempt in Sheopur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर के दलाराना गांव में एक पति-पत्नी के बीच हुए विवाद (Husband and Wife Fight) में बड़ा बवाल हो गया. गुस्साई पत्नी ने खुदकुशी करने के इरादे से चंबल नहर में छलांग लगा दी. महिला के नहर में कूदते के समय सड़क से गुजर रहे एक युवक ने उसे देख लिया. युवक ने अपनी जान पर खेलकर महिला को बचाने के लिए छलांग लगा दी. उसकी और महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां आ गए और महिला को बचा लिया गया.
जान पर खेलकर बचाई जान
महिला को बचाने के लिए कूदे युवक की आवाज सुनकर ग्रामीण भी नहर पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से युवक ने महिला की जान बचा ली. अंधेरा होने की वजह से और नहर के पानी के तेज बहाव के कारण युवक को आधे घंटे तक महिला को बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मोके पर पहुंचे महिला के परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए श्योपुर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला की जान बच गई.
ये भी पढ़ें :- जबलपुर में बैंक कर्मचारी दंपती लापता, जीजा ने दर्ज कराई शिकायत, मानसिक तनाव में था आनंद
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, महिला और उसके पति में आये दिन घरेलु विवाद होता था. पति से रोज-रोज होने वाले झगड़े से परेशान होकर महिला ने नहर में कूद कर आत्महत्या करने का फैसला किया था. गनिमत रही कि समय रहते युवक की तत्परता से नहर में डूबने से पहले ही लोगों ने महिला की जान बचा ली.
ये भी पढ़ें :- मातम में बदलीं ईद की खुशियां, पिकनिक मनाकर लौट रहे युवक ट्रक की चपेट में आए, चार की मौत