Murder Case: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले मे एक सनसनीखेज हत्या (Murder Case) की वरदात सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा के पंधाना थाना क्षेत्र के बोरगांव चौकी अंतर्गत आने वाले गांव छनेरा में जादू-टोने के शक में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाले शख्स को कुल्हाड़ी मार कर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी का वार इतना तेज था कि मृतक की गर्दन ही धड़ से अलग हो गई. हत्या के बाद आरोपी कुल्हाड़ी लेकर वहीं घूमता रहा. घटना शुक्रवार 13 दिसंबर सुबह की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हत्यारे को गिरफ्तार किया. पुलिस (Police) ने हत्यारे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. हालांकि प्रथमिक रूप से हत्या के पीछे जादू टोने की बात सामने आ रही है.
कहां का है मामला?
खंडवा के हरसूद थाना क्षेत्र की बोरगांव चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम छनेरा में एक हत्या का मामला है. हत्या इतनी बेरहमी से की गई थी कि इसे देख लोग सन्न रह गए. आरोपी ने बुजुर्ग व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से वार कर गर्दन काट दी थी. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुबह तकरीबन 3 बजे करीब घर के बाहर निकला था. तभी आरोपी युवक ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?
इस जघन्य हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि थाना पंधाना के ग्राम छनेरा में आज सुबह तकरीबन 3:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि नत्थू नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई है और आरोपी वहीं पर कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा है. सूचना मिलते ही पंधाना थाना प्रभारी और बोरगांव पुलिस चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पीथमपुर से कल ही आया है. प्राथमिक रूप से पूछताछ की गई है. जिसमें जादू टोने जैसे भी कुछ बात सामने आ रही है. हालांकि अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. पूछताछ के बाद ही इसमें हत्या के बारे में कुछ पता चल पाएगा.
यह भी पढ़ें : MPESB: वन विभाग एवं जेल विभाग संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें परिणाम
यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां
यह भी पढ़ें : Ratapani Tiger Reserve: भोपाल को टाइगर रिजर्व से मिली नई पहचान, CM के साथ रणदीप हुड्डा ने चलाई बाइक
यह भी पढ़ें : Winter Health Tips: शीतलहर से बचाव व सुरक्षा के लिए क्या करें? सरकार ने जारी की गाइडलाइन