
Gwalior News: ग्वालियर में भी एक युवक को कुचलकर मारने की कोशिश करने वाला एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे जान से मारने की नीयत से कार से कुचलकर मार डालने की साजिश रची थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गया.
मामला ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र का है, जहां तारागंज निवासी सुनील पाल ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी का 12 साल से मंगल सिंह कुशवाहा नाम के युवक से अफेयर चल रहा है. मैंने कई बार वीडियो कॉल और वॉट्सऐप चैट पर पत्नी को बात करते भी पकड़ा है.
पेट में दर्द का बहाना बनाकर घर से निकली
उसका कहना है कि 20 मार्च को पत्नी घर से पेट में दर्द का बहाना बनाकर निकली थी और जब उसने पत्नी का पीछा किया तो बॉयफ्रेंड मंगल सिंह की कुशवाहा की गाड़ी में बैठी हुई थी. जब गाड़ी रोकने का उसने प्रयास किया तो मंगल सिंह ने गाड़ी उसके ऊपर ही चढ़ा दी.
शादी से पहले था पत्नी का अफेयर
इस दौरान पति बाल-बाल बचा. आरोप है कि उसकी शादी 2016 में हुई थी और शादी से पहले पत्नी का मंगल के साथ अफेयर था. पत्नी के पिता को भी इस अफेयर के बारे में जानकारी थी. पति ने मामले की शिकायत झांसी रोड थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने सामान्य एक्सीडेंट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने क्या कहा
उसका कहना है कि यह सीधे-सीधे हत्या के प्रयास का मामला है. इसलिए आरोपियों पर पुलिस कड़ी करवाई करें. मामले में सीएसपी हेडक्वार्टर रॉबिन जैन का कहना है कि झांसी रोड थाने में एक्सीडेंट का मामला सामने आया था. आरोप है कि पत्नी के बॉयफ्रेंड ने पति को कार से टक्कर मारी है. मामले में आरोपी युवक के कथन लिए जाएंगे. सीसीटीवी को भी दिखाया जाएगा और जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- श्श्शश... आधी रात को गलियों में घूम रही 'स्त्री', घरों की डोर बेल बजाकर हो जाती है गायब, देखिए दहशत का VIDEO