विज्ञापन

जिंदगी में आया गैर मर्द, पति से संबंध बनाने से इनकार और फिर कत्ल... खूनी पत्नी के कबूलनामे ने खोले खौफनाक राज

Wife Murder Husband in Guna: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक महिला ने अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति बीमार रहता था और उसने जमीन मालिक के साथ मेलजोल बढ़ा लिया था.

जिंदगी में आया गैर मर्द, पति से संबंध बनाने से इनकार और फिर कत्ल... खूनी पत्नी के कबूलनामे ने खोले खौफनाक राज

Madhya Pradesh Hindi News: एक महिला का कबूलनामा सुनकर पुलिस प्रशासन चौंक गया. महिला ने बताया कि उसने ही अपने पति की हत्या की है. उसने मर्डर करने की बात पंचायत में कबूली, लेकिन हत्या की वजह क्या थी, यह पुलिस के सामने बताया. महिला ने यह भी बताया कि पति ने उसके साथ संबंध बनाने को कहा, लेकिन उसे मना कर दिया. इसके बाद झगड़ा हो गया था. मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है.

दरअसल, गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंजारी बर्री में कैलाश बंजारा नाम के व्यक्ति की 21 अगस्त को मौत हो गई थी. कैलाश की पत्नी सम्पो बाई ने अपने पति का पोस्टमॉर्टम करने से इनकार कर दिया था. उस दौरान जब अंतिम संस्कार किया जा रहा था, तब शव कैलाश के गले में रस्सी के निशान मिले. इसके बाद परिजनों को हत्या की आशंका हो गई, फिर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही बंजारा समाज की पंचायत को बुलाया गया.

मामले में नया मोड़ तब आया, जब कैलाश बंजारे की पत्नी ने समाज के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने कैलाश बंजारा की पत्नी और उसके जमीन मालिक प्रदीप भार्गव को गिरफ्तार किया.

पति बीमार था तो किसी और से बना लिए संबंध

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति कैलाश बंजारा बीमार रहता था. इसी दौरान सम्पो बाई जमीन मालिक के संपर्क में आ गई थी. पत्नी को गैर मर्द के संपर्क में आने से पति कैलाश काफी नाराज रहता था, जिसके चलते वह उसे मारता-पीटता था. आरोप है कि एक दिन कैलाश ने पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो महिला ने मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा और कैलाश ने मारपीट शुरू कर दी. उस दिन रस्सी से पत्नी का गला घोंटने की कोशिश की.

जब जाने लगा पति, तभी गले में डाल दिया फंदा

इस दौरान पत्नी ने खुद को बचा लिया. इसके बाद पति नाराज होकर घर से बाहर जाने लगा तो पत्नी ने उसी रस्सी से पीछे से पति के गले में फंदा डाल दिया और फांसी लगा दी. रस्सी से गले में फंदा लगने के बाद पति कैलाश की मौत हो गई.

जमीन मालिक ने पीएम न कराने का दिया सुझाव

पत्नी सम्पो बाई ने फोन लगाकर जमीन के मालिक प्रदीप भार्गव को पति के मौत की जानकारी दी. प्रदीप भार्गव ने महिला से इस बारे में किसी को न बताने और पोस्टमॉर्टम न होने की बात कही. इसके बाद महिला ने वैसा ही किया. अंतिम संस्कार के वक्त कैलाश के गले में बने निशान ने संदिग्ध मौत को हत्या में बदल दिया.

बंजारा समाज की पंचायत में महिला ने अपना अपराध तो कबूल लिया था, लेकिन पति की हत्या के पीछे की वजह का खुलासा पुलिस के सामने किया. पुलिस ने महिला और प्रदीप भार्गव को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- इंदौर के MY अस्पताल में घनघोर लापरवाही, चूहों ने कुतरे 2 नवजात शिशु; एक की मौत

पुलिस ने क्या कहा

इस मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने बताया कि महिला के संबंध जमीन मालिक प्रदीप भार्गव से थे. इसी बात को लेकर महिला और उसके पति के बीच अक्सर विवाद होता था. एक दिन महिला के पति ने जब उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पति ने सम्पो बाई से मारपीट कर दी, जिसके बाद महिला ने पति के गले में फांसी का फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close